The Lallantop

न्यूयॉर्क में इतनी बारिश हुई कि इमरजेंसी की घोषणा करनी पड़ी, कार छोड़कर भागने लगे लोग

अचानक आई बाढ़ से करीब 85 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. ज़्यादातर सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क ठप्प पड़ गए.

Advertisement
post-main-image
न्यूयॉर्क में भारी बारिश से तबाही (फोटो क्रेडिट - एपी)

अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारी बारिश (New York rain) के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद खतरनाक बाढ़ जैसे हालात हो गए. गाड़ियां पानी में डूबी नजर आ रही हैं. कई सब-वे और कम्यूटर रेल लाइनें बाधित हुईं. वहीं कई नेशनल हाइवे पर ही ड्राइवर बारिश में फंस गए. तस्वीरों में दिख रहा है कि इमारतों के बेसमेंट में पानी भरा हुआ है. 

Advertisement

बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति के बाद लागार्डिया हवाई अड्डे के एक टर्मिनल को भी कई घंटों के लिए बंद कर दिया गया. इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा,

"मैं न्यूयॉर्क शहर, लॉन्ग आइलैंड और हडसन वैली के पूरे इलाके में भारी बारिश के कारण इमरजेंसी की घोषणा कर रही हूं. कृपया अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कदम उठाएं. याद रखें कि कभी भी बाढ़ वाली सड़कों पर सफर करने की कोशिश नहीं करना है."

Advertisement

ब्रिटिश अखबार द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने बताया कि न्यूयॉर्क शहर में अचानक आई बाढ़ से करीब 85 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. NWS ने ये भी बताया कि 29 सितंबर की सुबह से न्यूयॉर्क के कई हिस्सों में 1 से 5 इंच तक बारिश हुई. उन्होंने चेतावनी दी कि ब्रुकलिन और क्वींस के कुछ इलाकों में अभी भी हर घंटे 1 से 2 इंच बारिश होने की आशंका है.

न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स, ब्रुकलिन और क्वींस शहर इस बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं. यहां सड़कों पर पानी भर गया है. लोग अपनी कारों को छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. कई इमारतें पानी में डूब गईं. वहीं, शहरों के ज़्यादातर सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क ठप्प पड़ गए.

ये भी पढ़ें- क्या न्यूयॉर्क में मुस्लिम शरणार्थियों ने सड़कों पर पत्थरबाजी की?

Advertisement
न्यू जर्सी में भी जारी है भारी बारिश

न्यूयॉर्क के आपातकालीन प्रबंधन आयुक्त (emergency management commissioner) ज़ाचरी इस्कोल ने 29 सितंबर को बताया कि ये दो सालों में सबसे गर्म दिन रहा है. उन्होंने कहा कि ये कोई ऐसा आंकड़ा नहीं है, जिसे हल्के में लिया जाए. ये इस बात पर ज़ोर देता है कि हमें मौसम संबंधी सलाहों पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही इस बात पर भी कि हमेशा सावधानी बरतना कितना ज़रूरी है.

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बहुत ज़्यादा सावधानी बरतने और घर पर ही रहने की सलाह दी है. न्यू जर्सी के भी कुछ हिस्सों में यही हालात हैं. 

ये भी पढ़ें- 'दिल्ली के स्कूलों पर की ग्राउंड रिपोर्टिंग, विज्ञापन नहीं छापा'

वीडियो: 'एक महीने का पानी एक दिन में' कैसे बरस रहा है? वैज्ञानिक ने बता दी इतनी बारिश की असली वजह

Advertisement