The Lallantop

हिमेश की नई फिल्म का ट्रेलर देखो, तुम्हारी चोक ले जाएगी

जस्ट.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
लाखों, सॉरी करोड़ों दिलों की धड़कन हिमेश भाई जी रेशमिया इज बैक! काहे से कि आ गया है उनकी पिच्चर 'तेरा सुरूर' का ट्रेलर. देखा नहीं तो देख लो. नसों में खून जम जाएगा. जो हिमेश से जलते हैं वो और जल उठेंगे. और जो प्यार करते हैं वो तो जल ही उठेंगे. क्योंकि हिमेश कर रहे हैं लव मेकिंग सीन. मतलब सेक्स. सेक्स. सेक्स. वो भी लड़की की आंखो पर पट्टी बांध फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे स्टाइल में. और जो बॉडी निकल के आई है हिमेश की ताजा ताजा जिम से. कसम से. https://www.youtube.com/watch?v=E1a981dTcRc फिल्म के डायरेक्टर हैं शॉन अरान्हा. बस फिल्म में बाकी सब कुछ हिमेश हैं. नसीरुद्दीन शाह जैसे छोटे कलाकार को साइड रोल मिला है. कबीर बेदी हैं. शेखर कपूर वापसी कर रहे हैं.  हिरोइन हैं फराह करीमी. बस अब तो इंतजार है 11 मार्च का.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement