The Lallantop

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बंद होने जा रहा? PIB तो कुछ और बता रहा

कई मीडिया संस्थानों ने दावा किया था कि विकास कार्यों के मद्देनज़र नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को 4 साल के लिए बंद किया जाएगा. अब सरकार ने इसको लेकर सफाई जारी कर दी है.

post-main-image
क्या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन इस साल के अंत में बंद हो जाएगा? (तस्वीर:इंडिया टुडे)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन साल 2024 के अंत में बंद होने नहीं जा रहा है. रेलवे मंत्रालय की तरफ से स्पष्टीकरण जारी कर साफ कर दिया गया है. कई मीडिया संस्थानों ने दावा किया था कि विकास कार्यों के मद्देनज़र नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को 4 साल के लिए बंद किया जाएगा. साथ ही कई ट्रेनों का परिचालन दिल्ली के अन्य स्टेशनों से किया जाएगा. अब सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट करना पड़ा तो उसकी सूचना पहले दी जाएगी.

पीआईबी ने जारी किया स्पष्टीकरण

इस जानकारी को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया गया है. इसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद करने की जानकारी देने वाली रिपोर्ट्स को खारिज किया गया है. 

PIB की वेबसाइट पर छपे स्पष्टीकरण में रेलवे मंत्रालय के हवाले से सफाई दी गई है. इसमें कहा गया है,

“कई मीडिया संस्थानों ने दावा किया था कि पुनर्विकास कार्य के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा. यह स्पष्ट किया जाता है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कभी बंद नहीं होगा. जब भी किसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होता है, तो जरूरत पड़ने पर कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/रेगुलेट किया जाता है. जिसके बारे में पहले ही सूचित कर दिया जाता है.”

सैकड़ों रेलवे स्टेशन का होने जा रहा पुनर्विकास

भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत देश के 1318 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जाना है. इनमें से ज्यादातर स्टेशन अंग्रेजों के समय बनाए गए थे. जिन स्टेशनों का पुनर्विकास किए जाने का प्लान है उनमें नई दिल्ली, दिल्ली केंटोनमेंट, आनंद विहार, गुरुग्राम और फरीदाबद के रेलवे स्टेशन प्रमुख रूप से शामिल हैं. रेलवे मंत्रालय के सोशल मीडिया हैंडल से साल 2022 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की प्रस्तावित पुनर्विकास की फोटो शेयर की गई थी.

 हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्तावित प्लान के तहत स्टेशन में 40 मंजिला ट्विन टावर, मल्टी लेवल कार पार्किंग और पिक-अप और ड्रॉप जोन होंगे.

वीडियो: जमघट: अश्विनी वैष्णव ने पेगासस, रेलवे भर्ती, 75 वंदे भारत ट्रेन पर क्या खुलासे किए?