The Lallantop

नेपाल में ऐसा क्या चल रहा है कि संसद में कपड़े उतार रहे हैं सांसद?

नेपाल में बहुत बड़ा घोटाला होता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी

post-main-image
नेपाल में बड़ा घोटाला सामने आया जिसे सांसद संसद में उठाना चाहते हैं | फोटो: ट्विटर

नेपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो नेपाल की संसद के अंदर का है. इसमें एक सांसद गुस्से में दिख रहे हैं. गुस्से में ही अपने कपड़े उतारने शुरू कर देते हैं. वो शर्ट और बनियान सब कुछ उतार देते हैं. क्या है पूरा मामला और ऐसा क्या हुआ जो सांसद ऐसा करने पर उतारू हो गए? लेकिन ये जानने से पहले इस सांसद के भारत कनेक्शन के बारे में जान लेते हैं.  

इस सांसद का नाम है अमरेश कुमार सिंह. अमरेश निर्दलीय सांसद हैं. नेपाली कांग्रेस के नेता रह चुके हैं. उन्होंने बीते साल सरलाही लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. क्योंकि उन्हें नेपाली कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं दिया गया. वो चुनाव जीत गए और संसद पहुंच गए. उनका भारत से भी नाता है. वो दिल्ली में कई साल बिता चुके हैं. उन्होंने दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से पीएचडी भी की है.

संसद में क्या हुआ?

अब आते हैं उस घटना पर जिसके लिए अमरेश कुमार सिंह इस समय चर्चा में हैं. दरअसल, अमरेश सदन में पहुंचे थे. बार-बार एक मुद्दे पर बोलने के लिए खड़े हो रहे थे. बार-बार बोलने की अनुमति मांग रहे थे लेकिन, संसद में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर देवराज घिमिरे उन्हें नजर अंदाज कर दे रहे थे. अमरेश के काफी प्रयास करने के बाद भी घिमिरे ने उन्हें बोलने की इजाजत ही नहीं दी. घिमिरे ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने शांति से व्यवहार नहीं किया तो उन पर एक्शन लिया जाएगा.

इसके बाद सांसद अमरेश कुमार सिंह बोले,

'भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने के लिए मैं शहीद होने को तैयार हूं.'

इस पर स्पीकर घिमिरे ने उनसे कहा, 'आप को संसदीय की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए.'

इसके बाद तिलमिलाए अमरेश कुमार सिंह ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए. शर्ट और बनियान उतार दी. मामला बढ़ गया, अन्य सांसद अमरेश की इस हरकत का विरोध करने लगे. कुछ सांसदों ने उनकी इस हरकत को देखकर मांग की कि उनका मेडिकल टेस्ट किया जाना चाहिए. फिर क्या गुस्से में अमरेश कुमार सिंह सदन छोड़कर चले गए.

भ्रष्टाचार के बड़े मुद्दे पर बोलना चाहते थे

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अमरेश कुमार सिंह भ्रष्टाचार के एक बड़े मुद्दे पर बोलना चाहते थे. वो मुद्दा जो नेपाल में काफी समय से चर्चा में है. ये मुद्दा था भूटानी शरणार्थी बनाकर नेपाली नागरिकों को अमेरिका भेजना का. हाल ही में इस मामले में एक बड़े रैकेट खुलासा हुआ. पता लगा कि देश के कई नेता इसमें शामिल हैं. नेपाली कांग्रेस के प्रभावशाली नेता बालकृष्ण खंड सहित एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बालकृष्ण पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की सरकार में गृह मंत्री थे. इसके अलावा नेपाल पुलिस ने एक पूर्व एमपी और नेपाल सरकार के सचिव को भी अरेस्ट किया है.

वीडियो: हवा में अटकी कई जान, नेपाल से उड़े प्लेन में लगी आग, दिल्ली के करीब पहुंचा तो हड़कंप मच गया!