The Lallantop

Narendra Modi Resignation: नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को सौंपा पत्र

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और केंद्रीय मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया.

Advertisement
post-main-image
नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. (फोटो: ANI)

नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 5 जून को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा (PM Modi Resigns) दे दिया. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और केंद्रीय मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्होंने नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक X अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई. बताया गया,

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने अपना और केंद्रीय मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र सौंपा. राष्ट्रपति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री तथा उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया."

Advertisement

सात चरणों के मतदान के बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए. BJP के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 292 सीटें जीती हैं, तो वहीं INDIA गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी लगातार तीसरी बार सबसे बड़ी पार्टी बनी है, हालांकि पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: तो ऐसे बन सकती है INDIA गठबंधन की सरकार, फॉर्मूला पता चल गया

नतीजों के बाद अब नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. एक तरफ बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ बातचीत कर रही है. 5 जून की शाम 4 बजे दिल्ली में NDA की मीटिंग होने वाली है. इसकी अध्यक्षता नरेंद्र मोदी करेंगे. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए बिहार के CM नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं.

Advertisement

वहीं INDIA गठबंधन भी एक्टिव हो गया है. 5 जून की शाम 6 बजे INDIA गठबंधन की मीटिंग होनी है. इसमें गठबंधन के आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए RJD नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें- नीतीश-तेजस्वी का एक ही फ्लाइट में बैठे फोटो वायरल, लोग बोले - 'खेला शुरू...'

वीडियो: Varanasi Election Results: PM मोदी जीते, वाराणसी से अजय राय ऐसी टक्कर देंगे, किसने सोचा होगा!

Advertisement