The Lallantop

'रहस्यमयी खंभा' गायब नहीं हुआ था; यूट्यूबर ने उसे क्यों तोड़ा, वजह हैरान कर देगी

मोनोलिथ के गायब होने के बाद अटकलों का दौर गरम था

Advertisement
post-main-image
बेस जंपिंग के लिए मशहूर यूट्यूबर एंडी लेविस ने दावा किया है कि उसी ने यूटा का मोनोलिथ तोड़ा था . (फोटो - AP)
अमेरिका के यूटा के रेगिस्तान में मिले रहस्यमयी खंभे (मोनोलिथ) ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उसका अचानक बियाबान इलाके में सामने आना, और फिर गायब हो जाना लोगों के लिए हॉट टॉपिक बन गया. कुछ लोग तो इसके पीछे भी एलियंस का हाथ बताने लगे. लेकिन अब एक यूट्यूबर ने सामने आकर कबूला है कि उसी ने मोनोलिथ को गायब किया था. ऐसा करने की उसके वजह भी बताई.

क्या है खंभे का रहस्य?

अमेरिका के यूटा के रेगिस्तान में पिछले महीने 18 नवंबर को एक मोनोलिथ यानी स्टील जैसी धातु का खंभा मिला था. उस क्षेत्र से गुज़रते हेलीकाप्टर के एक पायलट ने इसे सबसे पहली बार देखा था. उसने इसका विडियो बनाया और देखते ही देखते मोनोलिथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीं. लोग इसे 1968 में आयी फिल्म 2001: स्पेस ओडिसी के मोनोलिथ से जोड़कर देखने लगे. लेकिन 10 दिनों बाद ही अचानक ये गायब हो गया.

क्या हुआ खंभे का रहस्य?

 
इसको लेकर अटकलें चल ही रही थीं कि यूटा के ब्यूरो ऑफ़ लैंड मैनेजमेंट ने बताया कि खंभा गायब नहीं हुआ था, कुछ लोग इसे उखाड़कर ले गए थे. इसके बाद कॉलराडो के एक फोटोग्राफर रॉस बर्नार्ड्स ने मोनोलिथ के गायब होने का किस्सा अपने इंस्टाग्राम पर बयान किया. रॉस वहां खंभे की तस्वीरें लेने गए थे. वहां उन्होंने देखा कि चार लोग वहां आये, और मोनोलिथ को उखाड़कर ले गए. रॉस ने इस पूरी घटना की तस्वीरें खींचकर इंस्टाग्राम पर डाल दीं. लेकिन तब भी ये मालूम नहीं चल सका कि ये लोग कौन थे और इन्होंने मोनोलिथ क्यों तोड़ा.

सामने आया एक दावा

अब एक एक्सट्रीम-स्पोर्ट्स यूट्यूबर एंडी लेविस ने दावा किया है कि मोनोलिथ उसी ने तोड़ा था. बेस जंपिंग के लिए मशहूर एंडी लेविस ने अपने यूट्यूब पर 23 सेकंड का एक वीडियो डाला है. इसमें वो खुद अपनी टीम के साथ मोनोलिथ तोड़ने की बात कह रहे हैं. इस वीडियो में लोगों के चेहरे ब्लर हैं. पहले ये वीडियो देखिये -

क्यों तोड़ा, ये भी बताया 

यूट्यूबर एंडी लेविस ने ग्रिट डेली नाम की न्यूज़ वेबसाइट को बताया कि उन्होंने मोनोलिथ इसलिए तोड़ा क्योंकि उसे देखने के लिए पहुंचने वाले लोग नेचुरल लैंडस्केप या प्राकृतिक परिदृश्य को नुकसान पहुंचा रहे थे. एंडी लेविस ने कहा,
"हम पूरी रात उस जगह रुके थे. सुबह होते ही हमने देखा कि चारों तरफ से लोग इस मोनोलिथ को देखने के लिए आने लगे थे. कार, बस, वैन यहां तक कि हमने प्लेन से भी लोगों को वहां आते देखा. वो जगह इस तरह की भीड़ के लिए बिलकुल तैयार नहीं थी, खासकर कोरोना महामारी के दौर में. लोग जहां-तहां अपनी कार पार्क कर रहे थे. उस प्राकृतिक जगह को तहस-नहस कर रहे थे. हर तरफ़ गंदगी फैला रहे थे.
मैं ये साफ़ कर दूं कि ऐसा बिलकुल नहीं है कि हम आर्टिस्ट की कद्र नहीं करते, या फिर हमें आर्ट से कोई दिक्कत है, लेकिन एथिक्स नाम की भी कोई चीज़ होती है. अगर आपका आर्ट नेचर को नुकसान पहुंचा रहा है, तो ये गलत है. मदर नेचर खुद एक आर्टिस्ट हैं. हमें उनका भी सम्मान करना चाहिए."

एंडी की बात में कितना दम?

मोनोलिथ तोड़ने की घटना को कॉलोराडो के जिस फोटोग्राफर ने कैद किया था, उसकी तस्वीरों में से एक तस्वीर एंडी लेविस के दोस्त माइकल जेम्स की है. एंडी की वीडियो क्लिप में भी उसे देखा जा सकता है. देखिये फोटोग्राफर रॉस बर्नार्ड्स की इंस्टाग्राम पोस्ट -
मोनोलिथ के गायब होने का रहस्य तो संभवत: खुल चुका है, लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इसे यहां लगाया किसने था. रोमानिया में भी इसी तरह के मोनोलिथ के भी मिलने और गायब होने के पीछे की मिस्ट्री का खुलासा नहीं हो सका है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement