The Lallantop

गुजरात : कॉलेज में हिंदू परिषद वालों ने मुस्लिम छात्रों को भयानक पीटा, कहा - "सेल्फ डिफेंस है"

विहिप वाले बोल रहे कि हमने मारा, लेकिन कॉलेज वाले चुप बैठे हुए हैं!

Advertisement
post-main-image
स्क्रीनग्रैब्स.

गुजरात (gujarat) के सूरत में बने भगवान महावीर कॉलेज के दो मुस्लिम छात्रों को बुरी तरह पीटा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) है. इसमें कुछ लोग दो युवकों को मारते दिख रहे हैं. वे पीड़ितों को कैंपस से मारते हुए बाहर ले जाते हैं. वहां भी छात्रों की पिटाई की जाती है. उन्हें घसीटा जाता है. बताया जा रहा है कि पिटाई करने वालों में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंगदल के लड़के शामिल थे. वहीं कॉलेज प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

Advertisement
VHP ने कहा- ‘ये सेल्फ डिफेंस था’

आजतक से जुड़े संजय सिंह राठौर की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मुंह पर नकाब लगाकर कॉलेज में घुसे थे. अंदर पहुंच कर वे दो लड़कों पर टूट पड़े. हमलावर दोनों को पीटते हुए बाहर ले जाते हैं. कॉलेज कैंपस की सुरक्षा में लगे गार्ड्स ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी छात्रों को पीटते रहे. VHP ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. उसने इसे दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस से जोड़ दिया और कहा कि ये तो सेल्फ डिफेंस है.

सूरत में VHP के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश नावड़िया ने आजतक से कहा,

Advertisement

"इसे हम मारामारी नहीं कहते हैं. ये सेल्फ डिफेंस है. पूरे देश में लव जिहाद की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले एक वर्ष में पूरे देश में हिंदू बेटियों ने आत्महत्याएं की हैं. उनके मर्डर भी हुए हैं. दिल्ली की घटना (श्रद्धा मर्डर केस) ने हिंदू समाज को झकजोर कर रख दिया है. हमने देखा कि 32 टुकड़े करने वाले मुस्लिम युवक ने लव जिहाद किया. सूरत शहर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को पता चला था कि महावीर कॉलेज में इस तरह का षड्यंत्र चल रहा है.

ये जानकारी सही है या नहीं, उसके लिए VHP और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने दो दिन तक रेकी की. पता चला कि बड़े पैमाने पर लव जिहाद का षड्यंत्र चल रहा है. इसे ध्यान में रखकर जो लड़के लव जिहाद का काम कर रहे थे उनसे बेटियों को बचाने के लिए उनके सेल्फ डिफेंस में विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की है. जहां भी लव जिहाद होगा, धर्म परिवर्तन की घटना होगी, विश्व हिंदू परिषद पूरी ताकत से लड़ेगी."

VHP के पदाधिकारी खुलेआम बोल रहे हैं कि इस कार्रवाई में उनके संगठन का हाथ है. लेकिन कॉलेज प्रशासन घटना के खिलाफ कुछ करने को तैयार नहीं दिखता. आजतक की टीम ने मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन से संपर्क किया. उसके एक पदाधिकारी अनिल जैन ने VHP के लव जिहाद के आरोपों को गलत बताया, लेकिन ना तो कॉलेज की तरफ से कोई कार्रवाई की गई, ना ही पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड अशोक यादव ने मारपीट के दौरान पीड़ितों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन उसने भी इसे सामान्य मारपीट बताकर पल्ला झाड़ लिया.

मोदी के मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान चाहता है गुजरात में कांग्रेस की सरकार बने'

Advertisement

Advertisement