नूपुर शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. खबर है कि मुंबई पुलिस जल्द ही नूपुर शर्मा को समन भेजेगी. ये समन उनकी तरफ से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के संबंध में भेजा जाएगा. इस बारे में मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया,
नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई पुलिस ने बड़ी टेंशन दे दी!
मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने नूपुर शर्मा को लेकर बयान दिया है.

“मुंबई पुलिस जल्द ही बीजेपी से सस्पेंड हुईं प्रवक्ता नूपुर शर्मा को समन भेजेगी और उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा. ये समन ज्ञानवापी मुद्दे पर एक न्यूज डिबेट के दौरान उनकी तरफ से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में भेजा जाएगा.”
इससे पहले नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज हुई थी. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें 5 जून को पार्टी से सस्पेंड कर चुकी है. पार्टी ने कहा कि नूपुर ने कई मुद्दों पर पार्टी की राय के खिलाफ विचार रखे.
इधर सस्पेंशन के बाद नूपुर ने भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि बार-बार उनके आराध्य महादेव शिव का अपमान किया जा रहा था. इसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर कुछ बातें कह दीं. नूपुर ने कहा कि अगर उनकी बातों से किसी की भावनाएं आहत हुई हों, तो वो अपने शब्द वापस लेती हैं.
बीजेपी की इस कार्रवाई के बाद खबरें आईं कि कतर, कुवैत, सऊदी अरब और बहरीन जैसे अरब देशों ने पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के बयान पर आपत्ति जताई. कतर और कुवैत ने तो भारत के राजदूतों को तलब कर लिया और उन्हें विरोध पत्र थमाया. इसके जवाब में भारतीय राजदूतों ने कहा कि भारत में पैगंबर के खिलाफ जो भी आपत्तिजनक ट्वीट किए गए और बयान दिए गए, उनका भारत सरकार के कोई लेना देना नहीं है. राजदूतों ने कहा कि ये अराजक तत्वों के बयान हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. उनकी तरफ से ये भी कहा गया कि भारत सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ताओं की वजह से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. पार्टी के नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर इस 'शर्मिंदगी' के लिए बीजेपी की कट्टर राजनीति जिम्मेदार है. वहीं पार्टी ने नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है.
वीडियो- नूपुर शर्मा के पैगंबर वाले बयान पर ईरान से भारत से क्या कह दिया?