The Lallantop

मुंबई पुलिस ने बताया मास्क का मां से क्या कनेक्शन है, आप भी जान लीजिए

मुंबई पुलिस का पोस्ट खासा वायरल है.

Advertisement
post-main-image
मुंबई पुलिस का सोशल मीडिया पेज इनोवेटिव तरीके से अपनी बात पहुंचाने के लिए जाना जाता है. इस बार इस पर मास्क के महत्व को समझाने वाला एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. (फोटो-ट्विटर)
कोरोना वायरस (CoronaVirus) की दूसरी वेव (second wave) तेजी से फैल रही है. देश के लगभग सभी बड़े शहर कोरोना पेशेंट्स को बेड उपलब्ध कराने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. ऐसे में देश भर की एजेंसियां लोगों को कोरोना वायरस के खतरे को जागरूक भी कर रही हैं. इसके लिए मुंबई पुलिस ने मास्क और मां के बीच समानता बताता हुआ एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला है. लोगों को जागरूक करने का यह नायाब तरीका काफी वायरल हो रहा है. क्या है पोस्ट में? मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट में मास्क में पहला अक्षर मां हिंदी में और इसके साथ ही अंग्रेजी वर्णमाला से S और K लिया है. इसके साथ ही कैप्शन दिया कि 'मां और मास्क में क्या चीज कॉमन है?' मुंबई पुलिस का यह स्टाइल सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. मुंबई पुलिस का कहना है कि जिस तरह से एक मां अपने बच्चे को हमेशा सुरक्षा देती है. वैसे ही आज के दौर में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मास्क की भूमिका है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर वायरल तस्वीर को इंस्टाग्राम पर 10,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इसके अलावा ट्विटर पर भी इसे 1200 लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट की काफी तारीफ कर रहे हैं. बात समझाने के इस तरीके को अलग लेवल का बता रहे हैं. मुंबई पुलिस का ट्विटर हैंडल इनोवेटिव तरीके से अपनी बात को कहने के लिए जाना जाता है. इससे पहले भी वह कई हिदायतों और जरूरी बातों को हल्के-फुल्के अंदाज में सोशल मीडिया पर समझाता रहा है. मुंबई में कोरोना से कुछ राहत मुंबई में पिछले 24 घंटे में 7214 केस सामने आए और 35 लोगों की मौत हुई हैं. एक दिन पहले यहां 7,381 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे और 57 लोगों की मौत हुई थी. मुंबई में 20 अप्रैल को संक्रमित मिले लोगों की तुलना में रिकवरी का आंकड़ा बढ़ा है. इस वजह से एक्टिव केस में भी गिरावट भी आई. मुंबई शहर में संक्रमण की रफ्तार ऐसे समय में कुछ कम होती दिख रही है, जब पूरे महाराष्ट्र में 1 मई तक धारा 144 के साथ कई पाबंदियां लागू हैं. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र सरकार जल्दी ही लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement