The Lallantop

रियल लाइफ सिंघम ने बचाई चलती ट्रेन के नीचे आए शख्स की जान, वीडियो वायरल

Off-Duty Cop Saves Man From Tragic Train Accident: वीडियो में दिखता है कि एक शख्स चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान वह गिर गया और लगभग ट्रेन के नीचे आ गया. तभी पुलिस जवान की सूझबूझ की बदौलत यात्री को जानलेवा दुर्घटना से बचा लिया गया.

Advertisement
post-main-image
स्क्रीनग्रैब (मुंबई पुलिस/इंस्टाग्राम)

मुंबई के गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर एक पुलिस जवान की सूझबूझ से एक शख्स की जान बच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसको देखने के बाद हर कोई पुलिस जवान की बहादुरी की तारीफ कर रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना गोरेगांव रेलवे स्टेशन की है. जहां एक शख्स चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गया. वो  लगभग ट्रेन की चपेट में आने ही वाला था. तभी, मुंबई पुलिस के कॉन्स्टेबल बालासो ढगे ने फौरन शख्स की ओर दौड़ लगाई और उसे सुरक्षित बाहर खींच लिया. इसके बाद, प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य लोग भी मदद के लिए जमा हो गए. कॉन्स्टेबल बालासो ढगे ने व्यक्ति की जान बचाकर अपनी बहादुरी का परिचय दिया. हालांकि, इस दौरान वो ड्यूटी पर तैनात नहीं थे. लेकिन मुसीबत में फंसे शख्स को देखते ही उन्होंने तुरंत एक्शन लिया.

इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने पोस्ट के कैप्शन में बताया, 

Advertisement

“मुंबईकरों के लिए हमेशा ड्यूटी पर! घर वापस आते समय पीसी बालासो धागे ने गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे एक व्यक्ति को देखा. स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पीसी धागे ने एक हादसे को टाला और व्यक्ति की जान बचाई.”

वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने प्रतिक्रिया दी है और पुलिस जवान की एक्शन की प्रशंसा की है. एक यूजर ने लिखा, 

''वन्स अ पुलिस. ऑलवेज अ पुलिस. ऑन ड्यूटी हो या ऑफ ड्यूटी, वह अपना कर्तव्य जानते हैं. यानी हर किसी की रक्षा करना."

Advertisement

एक अन्य यूज़र ने टिप्पणी की, 

“कांस्टेबल धागे को उनकी बहादुरी और समय पर बचाव कार्रवाई के लिए पुरस्कृत करने की आवश्यकता है! जय हो मुंबई पुलिस बल! ऐसे और वास्तविक जीवन के सिंघम और दबंग पुलिस और साहसिक त्वरित कार्रवाई की प्रतीक्षा है.”

एक अन्य यूज़र प्रतिक्रिया दी, 

“इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई पुलिस एक समय दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी पुलिस थी.”

इसी तरह वायरल वीडियो पर लोगों ने पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ की. इस बीच कई लोग इस बात पर  भी जोर दे रहे हैं कि रेलवे में ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन इस ओर कोई खास ध्यान नहीं देता. ऐसे में रेलवे प्रशासन से  प्रकार के हादसे न होने देने की कड़ी में कार्यवाई की भी मांग की गई. 
 

वीडियो: ED पहुंची AAP नेता अमानतुल्लाह खान के घर, बहस क्यों हो गई?

Advertisement