The Lallantop

महिला ने बैनर लगाने से रोका तो MNS कार्यकर्ता ने मारा तमाचा, केस दर्ज

मुंबई में 57 साल की महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल. राज ठाकरे की पार्टी की तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया.

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट. (फोटो: सोशल मीडिया)

मुंबई (Mumbai) की नागपाड़ा पुलिस ने राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के एक सदस्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि शख्स ने एक दुकान के बाहर पार्टी का बैनर लगाने से रोकने पर एक 57 वर्षीय महिला को तमाचा मारा. पुलिस ने कहा कि मामले में और आरोपियों की तलाश हो रही है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम विनोद अर्गिले है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. सेंट्रल मुंबई के नागपाड़ा के पास कुछ दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की मांग हो रही थी.

‘बैनर लगाने की इजाजत नहीं ली’

वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक सफेद टी-शर्ट पहने हुए व्यक्ति एक उम्रदराज महिला को जोर से थप्पड़ मारता है. इस बीच लोग बीच-बचाव करने लगते हैं. महिला उसको जवाब देने की कोशिश करती हैं कि तभी वो उन्हें जोर से धक्का देता है और वो सीढ़ियों के बीच गिर जाती हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मनसे कार्यकर्ता विनोद अर्गिले जगह-जगह पर पार्टी का बैनर लगा रहा था, जिसमें 'गणपति बप्पा' का स्वागत करते दर्शाया गया था. हालांकि, जब वो उस महिला की दुकान के आगे बैनर लगाने लगा, तो उन्होंने इसका विरोध किया. महिला ने कहा कि पार्टी बैनर लगाने से पहले आरोपी ने उनकी इजाजत नहीं ली.

आरोप है कि इसी बीच MNS कार्यकर्ता महिला से विवाद करने लगे और अर्गिले ने उन्हें सीधे तमाचा मार दिया. गालियां भी दीं. पुलिस ने कहा कि जिस दुकान के आगे बैनर लगाने को लेकर ये घटना हुई है, वो पिछले आठ सालों से बंद पड़ी हुई थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि उन्होंने IPC की धारा 509 (किसी महिला की मर्यादा भंग करने के इरादे से इस्तेमाल किया गया शब्द, हावभाव या कार्य), 336 (किसी व्यक्ति के जीवन को खतरे में डालने के लिए किया गया कार्य), 355 (किसी व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल), 323 (हमला करना) और 34 (मिलीभगत से किया गया कार्य) के तहत मामला दर्ज किया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या MNS को BMC से बोर्ड लगाने की अनुमति मिली है, इस पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वो इस पहलू की भी जांच कर रहे हैं. वहीं MNS ने इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया. पार्टी की तरफ से कहा गया कि इस घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

वीडियो: ED का आरोप है कि जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर के सभी अपराधों के बारे में पता था

Advertisement