रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं. उनका एयरक्राफ्ट नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. इस बात की जानकारी रूस को नहीं थी कि पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे. क्रेमलिन ने खुद इसकी पुष्टि की है. यानी पुतिन को भी नहीं पता था कि दिल्ली में पीएम मोदी उनके स्वागत में खड़े मिलेंगे.
व्लादिमीर पुतिन को नहीं पता था, भारत की जमीन पर पैर रखते ही ये होगा
दो दिन की इस यात्रा पर कई सीनियर मंत्री और एक बड़ा रूसी बिज़नेस डेलीगेशन भी पुतिन के साथ है. मॉस्को और नई दिल्ली से ऐसे समय में एनर्जी और डिफेंस से आगे बढ़कर आर्थिक संबंध बढ़ाने के कयास लगाए जा रहे हैं जब डॉनल्ड ट्रंप का अमेरिका आंखें तरेर रहा है.


क्रेमलिन से आए बयान में पॉज़िटिव नोट पर कहा गया,
पीएम मोदी का राष्ट्रपति पुतिन से सीधे विमान के रैंप पर मिलना एक अप्रत्याशित फैसला था. और रूस को इसकी पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी.
यह चार साल से ज़्यादा समय में पुतिन का पहला भारत दौरा है. वह 23वें सालाना इंडिया-रशिया समिट के लिए भारत आए हैं. एयरपोर्ट पर मुलाकात के बाद दोनों नेता एक ही कार में प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास के लिए रवाना हुए.

दो दिन की इस यात्रा पर कई सीनियर मंत्री और एक बड़ा रूसी बिज़नेस डेलीगेशन भी पुतिन के साथ है. मॉस्को और नई दिल्ली से ऐसे समय में एनर्जी और डिफेंस से आगे बढ़कर आर्थिक संबंध बढ़ाने के कयास लगाए जा रहे हैं जब डॉनल्ड ट्रंप का अमेरिका आंखें तरेर रहा है. 50 प्रतिशत टैरिफ के साथ वॉशिंगटन डीसी भारत पर रूस से व्यापार कम करने का लगातार दबाव बना रहा है. ट्रंप यहां तक कह चुके हैं कि यूक्रेन युद्ध में व्यापार के जरिए भारत रूस की मदद कर रहा है. यूक्रेन से युद्ध शुरू होने के बाद यह पुतिन का पहला भारत दौरा है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक PM मोदी और रूसी राष्ट्रपति ने 2025 में पांच बार टेलीफोन पर बातचीत की है. इस साल 1 सितंबर को चीन के तियानजिन में SCO हेड्स ऑफ स्टेट काउंसिल मीटिंग के दौरान दोनों नेताओं के बीच मीटिंग भी हुई थी.
बता दें कि आज रात प्रधानमंत्री मोदी पुतिन के लिए डिनर होस्ट कर रहे हैं. इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन 5 दिसंबर की सुबह 11:00 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित एक सेरेमोनियल रिसेप्शन में शामिल होंगे.
वीडियो: राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी की किस बात पर तारीफ की?














.webp)







.webp)