The Lallantop

नौसेना की ट्रेनिंग ले रही महिला अग्निवीर ने की आत्महत्या, 15 दिन पहले ही आई थी

मृतक अपर्णा अग्निवीर योजना के तहत मुंबई स्थित नेवी बेस शिप INS हमला पर प्रशिक्षण ले रही थीं. मूल रूप से केरल की रहने वाली ये महिला 2 हफ्ते पहले ही मुंबई आई थी.

Advertisement
post-main-image
महिला मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलाड में भारतीय नौसेना के जहाज INS हमला पर प्रशिक्षण ले रही थीं. (फोटो क्रेडिट - प्रतीकात्मक फोटो, इंडिया टुडे)

अग्निवीर योजना के तहत मुंबई में नौसेना की प्रशिक्षण ले रही एक 20 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली (Agniveer training woman suicide). पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने हॉस्टल के कमरे में सुसाइड कर लिया. समाचार एजेंसी ANI ने X पर ये जानकारी दी है. उसने बताया,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

“नौसेना में अग्निवीर के लिए प्रशिक्षण ले रही एक 20 साल की लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय महिला INS हमला में प्रशिक्षण ले रही थी.”

ये भी पढ़ें- सियाचिन में तैनात अग्निवीर की ड्यूटी के दौरान मौत

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस ने महिला की पहचान अपर्णा नायर के रूप में की है. मालवणी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर चिमाजी अधव ने बताया कि केरल की रहने वाली अपर्णा दो हफ्ते पहले ही मुंबई आई थीं. यहां वो पश्चिमी उपनगर मलाड के मालवणी इलाके में भारतीय नौसेना के जहाज INS हमला पर प्रशिक्षण ले रही थीं. अपर्णा 15-20 लड़कियों के साथ हॉस्टल में रह रही थीं.

क्यों किया सुसाइड?

मुंबई पुलिस ने आगे बताया कि अपर्णा पिछले 15 दिनों से प्रशिक्षण का हिस्सा थीं. इससे पहले वो अपना बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर चुकी थीं. पुलिस ने बताया कि अपर्ना ने 27 नवंबर को सुबह 10 बजे के आसपास सुसाइड किया. उनकी रूममेट करीब 10:30 बजे कमरे में लौटीं. उसने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन अपर्णा ने दरवाजा नहीं खोला.

ये भी पढ़ें- 'अग्निवीर' बनीं सांसद रवि किशन की बेटी इशिता

Advertisement

इसके बाद अपर्णा की रूममेट ने और लोगों को इस बारे में बताया. सबने मिलकर उनके कमरे के दरवाजे को तोड़ा. अपर्णा को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सीनियर इंस्पेक्टर अधव ने बताया कि अस्पताल ने उन्हें इस घटना की सूचना दी. अब मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है.

अपर्णा के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि हो सकता है किसी निजी कारण के चलते अपर्णा ने आत्महत्या की हो. पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- अग्निवीर की नौकरी पर क्या मच रहा बवाल?

वीडियो: अग्निवीर योजना: किस आधार पर अग्निवीरों को मिलेगी पक्की नौकरी?

Advertisement