The Lallantop

मुकेश अंबानी बोले 'मोदी है तो मुमकिन है', वाइब्रेंट गुजरात समिट में ऐसा भी क्या हुआ

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने Vibrant Gujarat Summit 2024 का उद्घाटन किया. UAE के राष्ट्रपति Mohammed Bin Zayed दुनियाभर के उद्योगपति और कई वर्ल्ड लीडर इस समिट का हिस्सा बन रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में क्या कहा? (फोटो: इंडिया टुडे)

'मोदी है तो मुमकिन है' ये कहा है रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने. वाइब्रेंट गुजरात समिट (Vibrant Gujarat Summit) के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की. इस इवेंट का आयोजन गुजरात के गांधीनगर में किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. 2003 से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अपने संबोधन के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात जैसा कोई दूसरा ईवेंट नहीं जिसका आयोजन लगातार किया जा रहा हो. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने X अकाउंट पर मुकेश अंबानी के संबोधन का एक हिस्सा पोस्ट किया है. जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं.  अपने संबोधन के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा,

Advertisement

'मैं गेटवे ऑफ इंडिया के शहर(मुंबई) से उस जगह आया हूं जहां आधुनिक भारत का द्वार है. गुजरात. मैं प्राउड गुजराती हूं. मुझे गुजराती होने पर अभिमान है. जब विदेशी नए भारत के बारे में बात करते हैं तब वो नए गुजरात की बात कर रहे होते हैं. लेकिन ये बदलाव हुआ कैसे. ये हुआ है सिर्फ एक लीडर की वजह. हम सबके द्वारा पसंद किए जाने वाले लीडर, वो हमारे समय के दुनिया के बेहतरीन नायक के तौर पर भी उभर कर आए हैं. नरेंद्र मोदी. भारत के इतिहास के सबसे सफल प्रधानमंत्री. जब वो बात करते हैं तो ना सिर्फ दुनिया उनकी बात को सुनती है बल्कि उनकी बात की सराहना भी होती है.'

उन्होंने आगे कहा,  

Advertisement

' दूसरे देशों में मौजूद मेरे दोस्त मुझसे पूछते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है का मतलब क्या है? तब मैं उन्हें बताता हूं कि इसका मतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री अपनी मेहनत से नामुमकिन को भी मुमकिन बना देते हैं. इसके बाद अब वो भी कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है.'

ये भी पढ़ें:- मुकेश अंबानी ने कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा का समर्थन क्यों किया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात समिट के 10वें एडिशन का उद्घाटन किया. साल 2003 से इस समिट का आयोजन किया जा रहा है.  इसका आयोजन हर दो साल में एक बार किया जाता है.  बीते सालों में ये गुजरात के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक मंचों में से एक बन गया है. 2024 में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात समिट में UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए. उनके साथ कई वर्ल्ड और इंडस्ट्री लीडर्स को भी खास मेहमानों के तौर पर बुलाया गया है. मुकेश अंबानी, पंकज पटेल, गौतम अडानी और लक्ष्मी मित्तल समेत देश के बड़े दिग्गज कारोबारी भी इस समिट में मौजूद रहे. 

Advertisement

Advertisement