The Lallantop

अब आम चुनाव हो तो महाराष्ट्र में BJP, कांग्रेस की सीटें बढ़ेंगी, फिर घटेंगी किसकी? सर्वे में पता चला

महाराष्ट्र में आज चुनाव करवाएं जाएं तो 48 लोकसभा सीटों में से 30 INDIA गठबंधन जीतेगा. लोकसभा चुनाव 2024 में INDIA गठबंधन ने इतनी सीटें ही जीती थीं.

Advertisement
post-main-image
MOTN सर्वे का डेटा सामने आ चुका है. सर्वे 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच का है.

Lok Sabha Election 2024 के बाद देश में कैसे सियासी हालात हैं? कौनसी पार्टी अभी भी जीत सकती है, कौनसी हार सकती है? अगर आज की तारीख़ में वापस चुनाव करवाएं जाएं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, ये जानने के लिए सी-वोटर और इंडिया टुडे का 'मूड ऑफ दी नेशन' (MOTN) सर्वे आ गया है. सर्वे 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच का है. MOTN सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में आज चुनाव करवाएं जाएं तो 48 लोकसभा सीटों में से 30 INDIA गठबंधन जीतेगा. लोकसभा चुनाव 2024 में INDIA गठबंधन ने इतनी सीटें ही जीती थीं. वहीं NDA को 17 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थी.

Advertisement
election
तस्वीर साभार- चुनाव आयोग

चुनावी आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र में BJP को लोकसभा चुनाव 2024 में 9 सीटें मिली थीं. वहीं सर्वे के मुताबिक अगर चुनाव होते तो BJP को 12 सीटें मिल सकती हैं. यानी बीजेपी को 3 सीटों का फायदा मिलेगा. वहीं NCP (अजित पवार) + शिवसेना (एकनाथ शिंदे) को 2 सीटों का घाटा होगा. बीते चुनाव में दोनों पार्टियों को 8 सीटें मिली थीं, लेकिन अब चुनाव होता तो इन दलों को कुल 6 सीटें मिलतीं.

survey
डेटा MOTN से.

सर्वे के अनुसार NDA को एक सीट का फायदा मिलेगा. पिछली बार पार्टी को 17 सीटें मिली थीं. इस बार पार्टी को 18 सीटें मिल सकती हैं. MOTN सर्वे में आगे बताया गया कि कांग्रेस पार्टी की 3 सीटें बढ़ सकती हैं. बीते चुनाव में कांग्रेस को 13 सीटों पर जीत मिली थी, जो इस बार बढ़कर 16 हो गई.

Advertisement
survey
डेटा MOTN से.

वहीं NCP (शरदचंद्र पवार) + शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सीटें सर्वे में घटी हैं. बीते चुनाव में दोनों पार्टीज़ को 17 सीटें मिली थीं. लेकिन अब चुनाव हो जाएं तो 14 सीटें मिलेंगी.

यह सर्वे C-Voter ने करवाया है. 15 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 के बीच कराए गए इस सर्वे में 40,591 लोगों से राय ली गई. इसमें सभी लोकसभा क्षेत्रों के लोग शामिल रहे. इसके अलावा, C-Voter के रेगुलर ट्रैकर डेटा से भी 95,872 लोगों के सैंपल का विश्लेषण किया गया. इस तरह इस सर्वे में करीब एक लाख 36 हजार लोगों की राय शामिल है.

वीडियो: नेतानगरी: MOTN Survey में पता लगा नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे या INDIA गठबंधन के लिए अब भी चांस बाकी है?

Advertisement

Advertisement