The Lallantop

मां चार साल के बेटे की आइसक्रीम खा गई, उसने पुलिस को फोन लगा दिया, बोला- 'इसे लेकर जाओ'

कॉल रिकॉर्डिंग में आगे की बातें भी सुनी जा सकतीं है. इसमें पुलिस पूछ रही है, "वहां क्या हो रहा है?" इसी बीच बच्चे की मां उसके पास आती है और उससे फोन ले लेती है. वो कहती है, "ओह, इसको फोन मिल गया है, और वह सिर्फ 4 साल का है."

post-main-image
4 साल बच्चे ने अपनी मां की शिकायत पुलिस से कर दी. (तस्वीर-फेसबुक)

बच्चे जितने मासूम होते हैं, उतने ही शरारती भी. कभी अपनी प्यारी हरकतों से दिल जीत लेते हैं, तो कभी ऐसी शैतानी कर जाते हैं कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. और कभी इतनी अजीब चीज कर जाते हैं कि ‘करें तो करें क्या, बोलें तो बोलें क्या’ वाला मीम याद आ जाता है. एक बच्चे ने कुछ ऐसा ही काम किया. काम क्या, कांड कहिए. उसकी मां ने उसके साथ बड़ा 'अन्याय' किया था. उसने 4 साल के बेटे की आइसक्रीम खा ली थी. बस, इसी बात पर मुन्ना ऐसा नाराज हुआ कि पुलिस को कॉल लगा दिया!

मामला अमेरिका के विसकॉन्सिन राज्य का है. यहां के माउंट प्लीजेंस इलाके की पुलिस को एक कॉल आया. फोन उठाया रैसीन काउंटी नाम की महिला पुलिसकर्मी ने. उन्होंने फोन पर कहा, "हेलो, यह रैसीन काउंटी है." इसके बाद बच्चा अपनी शिकायत दर्ज कराता है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे ने कहा, "मेरी मां बहुत बुरा व्यवहार करती है." पुलिस पूछती है, "ठीक है, क्या हुआ है?" इस पर लड़का कहता है, "आओ और मेरी मम्मी को ले जाओ."

रिपोर्ट के मुताबिक, कॉल रिकॉर्डिंग में आगे की बातें भी सुनी जा सकतीं है. इसमें पुलिस पूछ रही है, "वहां क्या हो रहा है?" इसी बीच बच्चे की मां उसके पास आती है और उससे फोन ले लेती है. वो कहती है, "ओह, इसको फोन मिल गया है, और वह सिर्फ 4 साल का है." 

अब पुलिस समझ चुकी थी कि ये कोई अन्याय नहीं, बल्कि बच्चे की कारस्तानी थी.

ये भी पढ़ें- मजीद ब्रिगेड, फतेह स्क्वॉड और SOTS के बारे में जानिए जिनकी मदद से बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन हाईजैक किया

रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि इसके बाद भी दो महिला पुलिसकर्मी बच्चे के घर पहुंचीं. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मामला सिर्फ आइसक्रीम खाने से जुड़ा है, कोई गंभीर बात नहीं है. उन्होंने वहां महिला से बात की. उसने बताया कि पहले तो उसका बेटा आइसक्रीम खाए जाने से नाराज़ था, लेकिन पुलिस के आने के बाद उसने कहा कि वह नहीं चाहता कि मां इसके लिए जेल जाए. इस घटना के दो दिन बाद पुलिस दोबारा पुलिस बच्चे के घर आई. इस बार उसने बच्चे को आइसक्रीम देकर सरप्राइज़ किया.

वीडियो: पुलिस ने गांजे के साथ पकड़ा तो IIT वाले बाबा ने अघोरी परंपरा के बारे में क्या बताया?