The Lallantop

इंडिया के सबसे मजेदार dubsmash वीडियो

बॉलीवुड के इन डायलॉग और गानों का ओरिजिनल वर्जन आपने देखा है. डुप्लीकेट देखिए, ज्यादा मजा आएगा.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
जो स्क्रीन पर दिखते हैं, क्या वही एक्टिंग जानते हैं? जो लाफ्टर चैलेंज में आते हैं, बस वही हंसा सकते हैं? ये दुनिया गजब है बाबू. यहां भीड़ में एक से एक कलंदर पड़े हैं. इंटरनेट पर पिछले दिनों एक गजब चीज हुई dubsmash. ओरिजिनल ऑडियो पर एक्टिंग करो और छोटे-छोटे क्लिप बनाओ. इसने 192 देशों के लोगों को दीवाना बना दिया. अपने यहां तो जैसे बॉलीवुडिया नौटंकी की इच्छा को एक जरिया मिल गया. लोगों ने ऐसे फनी डबस्मैश वीडियो बनाए, जो इंटरनेट पर कतई वायरल हो गए. इसमें गोविंदा का 'बत्ती बुझा' वाला डायलॉग भी है, 'ओले ओले' वाला गाना भी है, 'हेरा फेरी' वाली बाबू भाई का स्टाइल भी है और करीना का गुस्सैल अवतार भी है. सबका ओरिजिनल आपने देखा हुआ है. डुप्लीकेट देखिए, ज्यादा मजा आएगा. https://www.youtube.com/watch?v=DzvuY7yzhXg https://www.youtube.com/watch?v=4Wxwbt3RBIQ

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement