यूपी STF ने एनकाउंटर में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को मार गिराने की बात कही है (UP STF Atique Son Asad Encounter). ये एनकाउंटर यूपी के झांसी में हुआ. असद, उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी था. STF ने बताया कि असद को जिंदा पकड़ने की कोशिश थी और उससे सरेंडर करने को भी कहा गया था. पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. उस पर 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था. असद के अलावा भी अतीक के परिवार के कई लोगों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं.
असद का एनकाउंटर, अतीक के परिवार के और किन लोगों के पीछे है UP पुलिस?
अतीक के परिवार का क्रिमिनल रिकॉर्ड डराने वाला है!

उमेश पाल हत्याकांड में ही अतीक अहमद के अलावा उसके भाई, बेटों और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज हुआ (Atiq Ahmed Family Criminal History). और ये पहली बार नहीं है जब अतीक के परिवार वालों के नाम किसी FIR में लिखवाए गए हों. उसके परिवार के खिलाफ करीब 160 क्रिमिनल केस दर्ज हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि अतीक के खिलाफ करीब 100 मामले दर्ज हैं. उसके भाई अशरफ पर 52 मामले, पत्नी शाइस्ता प्रवीण पर तीन, बड़े बेटे अहमद पर एक और दूसरे नंबर के बेटे अली पर चार मामले दर्ज हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अतीक अहमद ने 1996 में शाइस्ता परवीन से निकाह किया. दोनों के पांच बेटे हुए- मोहम्मद उमर, मोहम्मद अली, असद और दो नाबालिग हैं. जानते हैं पांचों की हिस्ट्री.
-मोहम्मद उमर अहमद अभी जेल में बंद है. उमर पर रंगदारी का आरोप है. उस पर दो लाख रुपये का इनाम भी था. पिछले साल ही अगस्त में उसने CBI के सामने सरेंडर कर दिया था. वो अभी लखनऊ की जेल में है.
-मोहम्मद अली भी जेल में है. अली पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज है. हाल ही में उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. हालांकि, उसके खिलाफ एक और क्रिमिनल केस है जिसके चलते वो जेल से बाहर नहीं आ पाया. प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में वो नैनी जेल में बंद है.
- मोहम्मद असद अहमद, उमेश पाल हत्याकांड में मोस्ट वांटेड था. वो लंबे समय से फरार था. यूपी पुलिस ने हाल ही में उसको ढूंढने पर पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. असद झांसी के एनकाउंटर में मारा गया है.
-दो नाबालिग बेटे उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं.
भाई अशरफ की क्या कहानी?अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ का 1992 से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इसमें प्रयागराज के मुथिगंज थाने में अपहरण का मामला और रायबरेली और चंदौली जिलों में दर्ज कुछ अन्य मामले शामिल हैं. तीन मौकों पर अशरफ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले वापस ले लिए गए. पुलिस ने अशरफ की 27.33 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. वो अभी बरेली की जेल में बंद है.
बता दें अतीक अहमद पर हत्या, हत्या की कोशिश और किडनैपिंग जैसे सैकड़ों केस दर्ज हैं.
वीडियो: सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा- एक दो दिन में अतीक के बेटे को मार देगी योगी सरकार