The Lallantop

अमेरिका में यहूदियों को जलाने वाले मोहम्मद साबरी के बारे में बड़ी जानकारी पता चली

अमेरिका के कोलोराडो में यहूदी समुदाय के लोग इजरायली बंधकों को छुड़ाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. तभी वहां 45 साल के एक व्यक्ति ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायर बम फेंक दिया. आरोपी ने 'फ्री फिलिस्तीन का नारा भी लगाया.

Advertisement
post-main-image
यहूदी लोगों पर हमला करने वाला संदिग्ध सोलिमन (Photo: India Today)

अमेरिका के कोलोराडो में यहूदी समुदाय के लोगों पर बम फेंकने वाला मिस्र (Egypt) का नागरिक बताया जा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक की पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी को अमेरिकी वीजा देने से इनकार कर दिया गया था. लंबे समय से वह अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहा है. यहूदियों पर हमला करने के दौरान कथित तौर पर उसने ‘फ्री फिलिस्तीन’ और 'यहूदियों को खत्म करना है' जैसे नारे लगाए. 

Advertisement

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने हमलावर के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी है. हमले के पीछे मकसद के बारे में भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. FBI की ओर से सिर्फ इतना कहा गया है कि यह एक ‘लक्षित आतंकवादी हमला’ (Targeted Terror Attack) था.

घटना के वक्त कोलोराडो में यहूदी समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे थे. गजा में बंधक बनाए गए इजराइली लोगों के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ये प्रदर्शन आयोजित किया गया था. इसी दौरान सिर्फ जीन्स और धूप का चश्मा पहने 45 साल के एक व्यक्ति मोहम्मद साबरी सोलिमन ने फायरबम से उन पर हमला कर दिया. इस हमले में 8 लोग झुलस गए. हमला करने वाले सोलिमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
यहूदियों को जलाने वाला मोहम्मद साबरी सोलिमन कौन है?

सोलिमन के बारे में अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, किसी बड़े आतंकवादी समूह से उसका संबंध नहीं पाया गया है. वॉइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सोलिमन एक विदेशी नागरिक था, जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा था. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोलिमन को साल 2005 में अमेरिका के लिए वीजा देने से मना कर दिया गया था. फिर भी वह अमेरिका में कब और कैसे घुस गया, इसके बारे में साफ जानकारी नहीं है.

होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया कि सोलिमन इजिप्ट का नागरिक है. वह 2022 में गैर-आप्रवासी वीजा पर अमेरिका में आया था, जो फरवरी 2023 तक ही वैध था लेकिन इसके बावजूद वह अमेरिका में रुका रहा.

वीडियो: भारत ने तुर्किए को दिया एक और झटका, Indigo ने Turkish AIrlines से संबंध खत्म किए

Advertisement

Advertisement