ट्विटर पर लोगों ने पीएम मोदी से सुबह मांगा रोजगार, शाम को बोले #modi_girlfriend_do
अनोखे ट्रेंड से सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

सुबह जहां लोग ट्विटर पर पीएम मोदी से रोजगार मांगते नजर आए तो शाम होते-होते गर्लफ्रेंड की मांग करने लगे. इस ट्रेंड के साथ ढेरों मीम्स देखने को मिले.
सोशल मीडिया अजब-गजब जगह है. पता नहीं कब क्या ट्रेंड करने लगे. ऐसा ही एक अजब ट्रेंड सोमवार शाम को ट्विटर पर देखने को मिला. सोमवार सुबह से 'मोदी रोजगार दो' का ट्रेंड आसमान छू रहा था, तो शाम को एक नए ट्रेंड ने दस्तक दी. यह ट्रेंड भी पीएम मोदी से कुछ मांग को लेकर था. इस बार रोजगार की नहीं, बल्कि गर्लफ्रेंड की बात की गई थी. सोमवार 22 फरवरी शाम को #modi_girlfriend_do तेजी से ट्रेंड होता दिखा. इसके साथ ही ट्विटर पर बाढ़ आ गई मजेदार मीम्स की. आइए आपको भी दिखाते हैं कुछ ऐसी ही हंसा-हंसाकर लोपपोट करने वाले ट्वीट
खबर लिखे जाने तक इस #modi_girlfriend_do के हैशटैग के साथ 20 हजार के आसपास ट्वीट किए जा चुके थे. आपको बता दें कि एसएससी एग्जाम देने वाले परिक्षार्थियों ने 25 तारीख तक लगातार #modi_rojgar_do ट्रेंड कराने का फैसला लिया है. न सिर्फ ट्विटर बल्कि यूट्यूब पर भी इसे लेकर खासी हलचल देखने को मिल रही है.