सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट.
vsnl.net With the following info.
Your name:
Address:
Phone model:
Manufacturer:
Last used No.:
E-mail for communication:
Date when you lost:
IMEI No.:
Keep all these information stored for emergency use.

वायरल पोस्ट जो एक मेल से मोबाइल मिलने का दावा कर रहा है.
इस मेसेज का मोटा-माटी मतलब ये है कि अगर आपका फोन खो जाए तो अपना IMEI नंबर जो *#06# डायल कर भी निकाला जा सकता है, को नाम, पता, फोन मॉडल, मोबाइल कंपनी का नाम, आखिरी बार इस्तेमाल किया गया नंबर, एक ईमेल आईडी, फोने खोने की तारीख और IMEI नंबर को cop@vsnl.net पर भेज दें. इससे आपका मोबाइल 24 घंटे में ट्रैस हो जाएगा. यह सिम बदल जाने की कंडीशन में भी ट्रैस हो सकेगा. और हर मेसेज की तरह इसमें भी शेयर करने की अपील की गई है. हमारे एक पाठक लक्ष्य गर्ग ने हमें यह मेसेज पड़ताल के लिए भेजा.
सच्चाई क्या है?
हमने इस ईमेल के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि ईमेल आईडी पहले चेन्नई पुलिस के कमिश्नर द्वारा इस्तेमाल की जाती थी. दी हिंदू अखबार की एक खबर के मुताबिक इस आईडी पर आए मेल्स के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई सारे अपराधियों को पकड़ा भी था. बाद में यह मेसेज सोशल मीडिया पर फैल गया तो इस पर अनगिनत मेल आने लगे. जिसके बाद यह मेल बंद कर दिया गया. अब अगर गूगल पर यह ईमेल डालेंगे तो एक वेबसाइट आएगी जो बताएगी कि यह सुविधा अब बंद हो चुकी है.

वेबसाइट जो बता रही है कि इस मेल से कुछ हासिल न होगा.
मोबाइल गुम या चोरी हो जाने पर तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाएं. पुलिस ही इस मामले में मदद कर सकती है. अगर एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो अपने फोन में गूगल की फाइंड माई डिवाइस ऐप इंस्टॉल करके रखें. एप्पल के फोन में फाइंड माई आईफोन ऐप इंस्टॉल करके रखें. इससे मोबाइल खोने की स्थिति में हैल्प मिल सकती है.
अगर आपके पास भी ऐसी कोई पोस्ट, फोटो, वीडियो या मैसेज है जिस पर आपको शक है तो आप उसे lallantopmail@gmail.com, फेसबुक पर हमारे वेरिफाइड पेज The Lallantop
और हमारे वेरिफाइड ट्विटर हैंडल @TheLallantop
पर भेज सकते हैं. हम उसकी पड़ताल कर सच्चाई पता करेंगे.
वीडियो-क्या है आयुष्मान भारत योजना, जो आपका ₹5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराएगी