The Lallantop

सुष्मिता सेन ने सुशांत के बारे में जो लिखा, उसे पढ़कर फैन्स गदगद हो जाएंगे

लिखा, "काश एक 'सुश' दूसरे 'सुष' से मिलकर यूनिवर्स के रहस्यों को शेयर कर पाते".

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर आ चुका है. फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होगी. ट्रेलर ने यूट्यूब पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. 24 घंटे में ही इस ट्रेलर को 32 मिलियन यानी तीन करोड़ 20 लाख बार देखा गया. इस ट्रेलर के आने के बाद कई सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. रितेश देशमुख, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, अनिक कपूर समेत दूसरे कलाकारों ने इमोशनल पोस्ट के साथ ट्रेलर पोस्ट किया. इसी दौरान पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने भी फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करके सुशांत के बारे में लिखा-

Advertisement

मैं सुशांत सिंह राजपूत को पर्सनली नहीं जानती. लेकिन उनके कुछ इंटरव्यू और फिल्मों के जरिए उन्हें जान सकी. ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों में ही वो इमोशनली काफी समझदार थे. मुझे ऐसा लगता है कि मैं अब उनको बेहतर जानती हूं और ये सिर्फ उनके फैन्स की वजह से है. उन्होंने अपनी सादगी, प्यार और स्माइल से कई लोगों के जीवन को छुआ है.

सुशांत सिंह राजपूत के सभी फैन्स के लिए... वो एक शानदार एक्टर के रूप में ही नहीं, बल्कि एक बेहतर इंसान के रूप में भी आप लोगों का प्यार पाकर धन्य हो गए हैं. वो इसके हकदार भी हैं. काश मैं उन्हें जान पाती, उनके साथ काम करने का मौका मिल पाता. काश हम मिल पाते और एक 'सुश' दूसरे 'सुष' से मिलकर यूनिवर्स के रहस्यों को एक दूसरे से शेयर कर पाते. और जान पाते कि दोनों को 47 नंबर से इतना लगाव क्यों है!!! दिल बेचारा का ट्रेलर अच्छा लगा. सभी को ऑल द बेस्ट. सुशांत के परिवार, दोस्तों, उनके फैंस को मेरा आदर-सम्मान.

फिल्म में सुशांत के अपोजिट रोल में संजना संघी हैं. एआर रहमान ने म्यूजिक कम्पोज़ किया है. मुकेश छाबड़ा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई के घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत का कारण बताया गया है. पर कुछ लोग इसे हत्या बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर इंसाफ की मांग कर रहे हैं. मुंबई पुलिस केस की जांच कर रही है. करीब 30 लोगों से इस मामले में पूछताछ कर बयान दर्ज किए जा जुके हैं.


वीडियो देखें : सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर देखकर बॉलीवुड इमोशनल हो रहा है

Advertisement
Advertisement
Advertisement