The Lallantop

असम के कोकराझार में गोलीबारी, 14 की मौत

काले कपड़े पहने हमलावरों ने फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
असम के कोकराझार में उग्रवादियों ने 14 लोगों को मार डाला है. बदले में सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक हमलावर की मौत हो चुकी है.
असम के कोकराझार में गोलीबारी
असम के कोकराझार में गोलीबारी

काले कपड़े पहने हुए हमलावरों ने बलजान टिनियाली इलाके में फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके. माना जा रहा है कि बाजार में छिपे हुए 5-7 हमलावर फायरिंग कर रहे हैं. करीब 30 लोग घायल हैं.
असम के कोकराझार में गोलीबारी

उग्रवादी बोडो के माने जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को धमकी दी थी. कोकराझार में किसी हमले की आशंका भी थी.
मारे गए उग्रवादी से AK-47 मिली है. उग्रवादी बाजार में ऑटोरिक्शे से आए थे. कोकराझार बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल का बेस है. पुलिस को शक है कि उग्रवादी प्रतिबंधित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के थे, जोकि बोडो लोगों के लिए अलग देश की मांग के लिए लड़ रहे हैं.
सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हम हमले की निंदा करते हैं. हमने मृतकों के लिए 5 लाख रुपये और जख्मियों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.' वहीं, गृह राज्‍य मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि हालात का जायजा लिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement