The Lallantop

गुजरात में कईयों की राजनीति चमकाने वाली दूध सागर डेयरी में चलीं गोलियां, एक घायल

करोड़ों के टर्न ओवर वाली इस डेयरी पर वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस में भिड़े

Advertisement
post-main-image
मेहसाणा दूध सागर डेयरी के बाहर हर्षद चौधरी को पीटते हमलावर (फोटो: आजतक)

गुजरात (Gujarat) के मेहसाणा (Mehsana) में एक डेयरी के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. मामला मेहसाणा की दूध सागर डेयरी (Doodh Sagar Dairy) का है. आजतक की गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक डेयरी की सालाना मीटिंग से पहले पूर्व चेयरमैन विपुल चौधरी के समर्थक मोधजी चौधरी पर हमला हो गया. इस दौरान उनकी गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया गया.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद मोधजी के बेटे हर्षद चौधरी ने बंदूक निकाली और हवा में 2 राउंड फायर किए. खबर है कि इस दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड को गोली लग गई. हंगामे के दौरान मोधजी को भी गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मोधजी चौधरी दूध सागर डेयरी के पूर्व चेयरमैन विपुल चौधरी के समर्थक हैं. फिलहाल डेयरी के अध्यक्ष अशोक चौधरी है. आरोप है कि यह हमला अशोक चौधरी के समर्थकों ने ही किया. हमले बाद दोनों पक्षों के समर्थकों ने भारी हंगामा किया. आजतक के मुताबिक पूर्व चेयरमैन विपुल चौधरी ने कहा,

Advertisement

यह पूरी तरह से सोची समझी साजिश के तहत की गई वारदात है. मुझे लगता है कि पहले से ही मोधजी की हत्या की साजिश रची गई थी. गनीमत है कि उनके बेटे वहां मौजूद थे. इससे मोधजी की जान बच गई.

वहीं डेयरी के चेयरमैन अशोक चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा,

मोधजी चौधरी और उनके बेटे मेरी हत्या करना चाहते थे, इसलिए वह मीटिंग में बंदूक लेकर आए थे. मोधजी अपने साथ तीन लोगों को लाए थे. जब सुरक्षाकर्मी ने सिर्फ मोधजी को ही मीटिंग में जाने की अनुमति दी तो उनके बेटे ने हंगामा कर दिया. इस दौरान फायरिंग भी की गई. इस वजह से एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है. उसे गोली लगी है.

Advertisement

अशोक चौधरी ने सवाल पूछते हुए कहा कि मीटिंग में बंदूक लाने का क्या औचित्य है.

बता दें कि इस डेयरी का सालाना करोड़ो रुपये का टर्नओवर है. शुरू से ही दूध सागर डेयरी की अपनी अलग ही राजनीति रही है. इसे गुजरात में गांव-गांव में समर्थन का बड़ा जरिया भी माना जाता है. इसके जरिए राज्य की राजनीति में नेता अपनी अच्छी-खासी पकड़ भी बनाते हे. 
 

Advertisement