27 फरवरी के रोज मेघालय में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 30 जनवरी से मेघालय के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट 'सेलिब्रेशन ऑफ पीस' में शिरकत की. यहां उन्होंने लोगों के साथ मिलकर अमेरिकन सिविल राइट मूवमेंट का एंथम 'We shall overcome' भी गाया. लेकिन इनमें से एक भी चीज खबर नहीं बनी.
जानिए राहुल गांधी के 65 हजार के जैकेट का सच
जिस जैकेट के दाम को लेकर बीजेपी राहुल गांधी पर हमला कर रही है.

राहुल गांधी मेघालय दौरे की शुरुआत में ही बहुत ही अजीब-ओ-गरीब वजह से सुर्ख़ियों में छा गए. सेलिब्रेशन ऑफ पीस नाम के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में राहुल गांधी ने काले रंग की एक जैकेट पहन रखी थी. मेघायल बीजेपी का दावा है कि यह जैकेट 63,431 रूपए का है.

बीजेपी मेघालय का ट्वीट
मेघालय बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी के फोटो के साथ एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का स्क्रीन शॉट लगा रखा है. इस स्क्रीन में जैकेट की कीमत 995 डॉलर दिखाई गई है, यानी 63,431 रुपए. इस स्क्रीन शॉट को आधार बनाकर मेघायल बीजेपी राहुल गांधी को उन्हीं के अंदाज में घेर रही है.
याद है जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 2015 में भारत दौरे पर आए थे. हैदराबाद हाउस में उनसे मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नाम की कढ़ाई वाला सूट पहना था. बाद में हुई नीलामी में यह सूट 10 लाख रूपए में बिका था. उस समय राहुल गांधी ने कई सार्वजनिक सभाओं में बीजेपी सरकार को सूट-बूट की सरकार कहा था. मेघालय बीजेपी राहुल गांधी के महंगे जैकेट के आधार पर उन्हें भ्रष्टाचारी करार दे रही है.

म्यूज़िक कॉन्सर्ट के दौरान राहुल गांधी
बचपन में नैतिक शिक्षा की पोथी में स्वामी विवेकानंद का किस्सा पढ़ा था. किस्सा यह था कि सन्यासी के भेष में अमेरिका की सड़कों पर घूम रहे विवेकानंद को देखकर एक अमेरिकी सज्जन की हंसी छूट गई. तब विवेकानंद ने उन सज्जन को जवाब दिया कि आपके देश में आदमी को दर्जी, नाई और मोची सभी बनाते है जबकि हमारे देश में आदमी अपने गुणों से सभ्य बनता है.
विवेकानंद बीजेपी के पोस्टर पर देखे जा सकते हैं. पिछले 15 साल से मेघालय में कांग्रेस की सरकार है. पिछले डेढ़ दशक में सरकार का प्रदर्शन कैसा रहा, यह मुख्य चुनावी मुद्दा होना चाहिए. इसके उलट बीजेपी ऐसी चीज को मुद्दा बनाने में लगी हुई जिसका आम आदमी की जिंदगी से कोई लेना-देना ही नहीं है. अगर राहुल गांधी 63,000 का जैकेट पहनते भी है तो यह उनके भ्रष्टाचारी होने का सबूत कैसे हो सकता है?
यह भी पढ़ें