विदेश मंत्रालय ने बताया है कि ब्राज़ील के साओ पाउलो-ग्वारूलोस इंटरनेशल एयरपोर्ट (Sao Paulo-Guarulhos International Airport) पर फंसे भारतीय नागरिकों को खाना और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही, भारतीय वाणिज्य दूतावास ब्राज़ील के अफसरों के संपर्क में है. मामले की पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. ये ख़बर बीते हफ़्ते आई उन ख़बरों के बाद आई है, जिनमें बताया गया कि कम से कम 666 लोग ग्वारूलोस एयरपोर्ट पर कई हफ़्तों से ख़तरनाक परिस्थितियों में फंसे हुए हैं.
ब्राजील के एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय नागरिकों का बुरा हाल! विदेश मंत्रालय बोला- बढ़ा-चढ़ाकर...
Indians Stuck at Sao Paulo Airport: ब्राजील के São Paulo-Guarulhos International Airport पर कई हफ्तों से करीब 666 प्रवासी फंसे हुए हैं. इनमें भारत के अलावा नेपाल और वियतनाम के नागरिक भी शामिल हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Randhir Jaiswal का कहना है कि एयरपोर्ट पर भारतीयों को दूतावास की तरफ से खाना-पानी दिया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक़, वो ब्राज़ील में एंट्री करने के लिए फर्श पर सो रहे थे. बताया गया था कि इनमें से भारत, नेपाल और वियतनाम से आए सैकड़ों प्रवासी भी शामिल हैं. इस मामले में 30 अगस्त को मीडिया के साथ बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया,
ब्राज़ील के अधिकारियों ने 27 अगस्त, 2024 को साओ पाउलो में हमारे वाणिज्य दूतावास को ख़बर दी कि ग्वारूलोस एयरपोर्ट पर कई भारतीय फंसे हुए हैं. हमारा वाणिज्य दूतावास इस बारे में साओ पाउलो में ब्राज़ील के विदेश मामलों की देखरेख करने वाले अफ़सरों के संपर्क में है. उनके साथ बैठक की जा रही है. हम ज़्यादा-से-ज़्यादा जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
हालांकि, जायसवाल का ये भी कहना है कि एयरपोर्ट पर भारतीयों के फंसे होने की बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. उन्होंने कहा कि भारतीयों की भोजन और पानी के मामले में देखभाल की जा रही है.
ये भी पढ़ें - जस्टिन ट्रूडो की सरकार से विदेश मंत्रालय की दो टूक, 'कनाडा में भारत विरोधियों पर एक्शन लीजिए'
क्या जानकारी आई थी?रॉयटर्स की एक ख़बर के मुताबिक़, कम से कम 666 एशियाई प्रवासी (इनमें सैकड़ों भारतीय, नेपाली और वियतनामी नागरिक शामिल) कई हफ़्तों से एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. ये प्रवासी लोग बिना वीज़ा ब्राज़ील में एंट्री करने का इंतजार कर रहे हैं. इसके लिए ये लोग ख़राब परिस्थितियों में रह रहे हैं और फर्श पर सो रहे हैं. साथ ही, वो प्रतिबंधित क्षेत्र में रह रहे हैं, जहां उन्हें खाना या पानी भी नहीं मिल रहा. बताया गया कि बच्चों को भी कंबल नहीं मिल पा रहे हैं. इससे प्रवासियों की तबीयत ख़राब हो रही थी. घाना से पहुंचे एक व्यक्ति की मौत के बारे में भी बताया गया.
वीडियो: Rolls Royce से इस भारतीय ने ऐसा बदला लिया कि कंपनी हमेशा याद रखेगी