The Lallantop

यूपी: बीटेक की छात्रा को वार्डन ने कमरे में बंद करके पीटा, चीखती रहीं सहेलियां, वीडियो वायरल

Mathura Student Beaten in Hostel: 17 सितंबर की शाम को छात्रा हॉस्टल खाली कर दूसरी जगह पर शिफ्ट हो रही थी. इसी दौरान हॉस्टल की वार्डन ने कथित तौर पर कुछ टिप्पणी की जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

Advertisement
post-main-image
छात्रा के साथ मारपाट का वीडियो वायरल (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक हॉस्टल की वार्डन और इंचार्ज समेत तीन लोगों पर एक छात्रा के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं (Student Beaten by Warden Mathura). आरोपियों ने कथित तौर पर छात्रा को कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. आरोपी वार्डन समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीड़िता की पहचान कीर्ति कुमारी सेंगर के तौर पर हुई है. वो हाथरस की रहने वाली है और मथुरा की GLA यूनिवर्सिटी से बीटेक थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही है. आजतक से जुड़े मदन गोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना जैत थाना क्षेत्र के आझई हाईवे स्थित लवी गर्ल्स हॉस्टल की है. छात्रा 2022 से यहीं रह रही थी. 

17 सितंबर की शाम को कीर्ति हॉस्टल खाली कर दूसरी जगह पर शिफ्ट हो रही थी. इसी दौरान हॉस्टल की वार्डन रूबी ने कथित तौर पर कुछ टिप्पणी की जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. आरोप है कि इसके बाद हॉस्टल इंचार्ज जयपाल, उसका भाई आरके और वार्डन रूबी ने कीर्ति को दरवाजा बंद करके पीटा.

Advertisement

कीर्ति के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी दोस्तों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और दरवाजा खोलकर उसे बचाया. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्राएं गेट खोलकर पीड़िता को बाहर निकालने की कोशिश कर रही हैं.

खबर है कि पीड़िता ने परिवार वालों के साथ थाने पहुंचकर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी सिटी अरविंद कुमार ने मामले पर जानकारी दी. कहा,

GLA यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा पास में प्राइवेट हॉस्टल में रहती थी. छात्रा ने तहरीर दी कि हॉस्टल के वार्डन ने उसके साथ मारपीट की है. केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 29 घंटे तक लगातार टॉर्चर, रैगिंग, मारपीट... केरल में छात्र के साथ दरिंदगी की कहानी रुला देगी

जुलाई में इस तरह का एक मामला तेलंगाना से भी सामने आया था. सूर्यापेट जिले में एक डिग्री कॉलेज की महिला प्रिंसिपल पर हॉस्टल में शराब पीने का आरोप लगा था. हॉस्टल की छात्राओं ने महिला प्रिंसिपल पर हॉस्टल में बीयर पीने और एक केयरटेकर के साथ असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया. छात्राओं का आरोप था कि जब उन्होंने इस मामले का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई.

वीडियो: बंगाल में बीच सड़क मारपीट का वीडियो वायरल, CPI(M) और BJP ने ममता सरकार को सुना दिया

Advertisement