ईश्वरी और शुभम बचपन के दोस्त थे. अगले महीने दोनों की सगाई होने वाली थी. 15 सितम्बर को दोनों गोवा घूमने गए थे. ईश्वरी बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. कुछ वक़्त पहले उन्होंने एक हिंदी और सुनील चौटमल की मराठी फ़िल्म 'प्रेमाचे साइड इफेक्ट्स' में भी काम किया था. दोनों फ़िल्में साल के अंत तक रिलीज़ होने वाली हैं.

ईश्वरी देशपांडे.
गोवा के अंजुना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर इंचार्ज सूरज गावस ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,
"शुरूआती जांच में ये पता चला है कि ये हादसा ड्राइवर के कार से नियंत्रण खो जाने की वजह से हुआ है. नियंत्रण से बाहर जाने के बाद कार विपरीत कॉरिडोर को क्रॉस करते हुए एक छोटी सी खाड़ी में जा गिरी. फायर ब्रिगेड को सुबह सात बजे इस हादसे की सूचना दी गई थी. जिसके बाद उन्होंने आकर कार और डेड बॉडीज़ को बाहर निकाला".सब इंस्पेक्टर अक्षय पारसेकर, जो इस केस की जांच कर रहे हैं, उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,
"उन दोनों के हाथों पर बंधे रिस्टबैंड्स को देख कर हमें लगता है कि वो हादसे से पहली रात को एरिया के किसी क्लब में गए थे. शुभम देगड़े किरकटवाड़ी, पुणे के रहने वाले हैं. वहीं इश्वरी पुणे के ही दूसरे इलाके की निवासी हैं".जांच के बाद दोनों मृतकों के परिवारों को गोवा पुलिस द्वारा खबर कर दी गयी है. इस हादसे से दोनों मृतकों के परिवार और दोस्त सकते में हैं.