The Lallantop

गोवा घूमने गई 25 साल की एक्ट्रेस की कार एक्सीडेंट में डेथ

गोवा में पुल से नीचे गिरी कार, पानी में डूबने से हुई डेथ.

Advertisement
post-main-image
एक्ट्रेस इश्वरी देशपांडे की गोवा में कार एक्सीडेंट में मौत.
आज दिन की शुरुआत एक बुरी खबर से हुई. मराठी एक्ट्रेस ईश्वरी देशपांडे का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है. इस हादसे में ईश्वरी के साथ उस वक़्त कार में मौजूद उनके दोस्त शुभम देड़गे की भी मृत्यु हो गई है. सोमवार की सुबह गोवा की बागा-कलंगुट रोड पर ये कार एक्सीडेंट हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभम और ईश्वरी कार से कहीं जा रहे थे कि अचानक कार ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पुल से एक संकरी सी खाड़ी में गिर पड़ी. कार सेंट्रली लॉक्ड थी जिस कारण ईश्वरी और शुभम बाहर नहीं निकल पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई. जहां ये हादसा हुआ ये जगह अर्पोरा गांव के पास है.
ईश्वरी और शुभम बचपन के दोस्त थे. अगले महीने दोनों की सगाई होने वाली थी. 15 सितम्बर को दोनों गोवा घूमने गए थे. ईश्वरी बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. कुछ वक़्त पहले उन्होंने एक हिंदी और सुनील चौटमल की मराठी फ़िल्म 'प्रेमाचे साइड इफेक्ट्स' में भी काम किया था. दोनों फ़िल्में साल के अंत तक रिलीज़ होने वाली हैं.
इश्वरी देशपांडे.
ईश्वरी देशपांडे.


गोवा के अंजुना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर इंचार्ज सूरज गावस ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,
"शुरूआती जांच में ये पता चला है कि ये हादसा ड्राइवर के कार से नियंत्रण खो जाने की वजह से हुआ है. नियंत्रण से बाहर जाने के बाद कार विपरीत कॉरिडोर को क्रॉस करते हुए एक छोटी सी खाड़ी में जा गिरी. फायर ब्रिगेड को सुबह सात बजे इस हादसे की सूचना दी गई थी. जिसके बाद उन्होंने आकर कार और डेड बॉडीज़ को बाहर निकाला".
सब इंस्पेक्टर अक्षय पारसेकर, जो इस केस की जांच कर रहे हैं, उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,
"उन दोनों के हाथों पर बंधे रिस्टबैंड्स को देख कर हमें लगता है कि वो हादसे से पहली रात को एरिया के किसी क्लब में गए थे. शुभम देगड़े किरकटवाड़ी, पुणे के रहने वाले हैं. वहीं इश्वरी पुणे के ही दूसरे इलाके की निवासी हैं".
जांच के बाद दोनों मृतकों के परिवारों को गोवा पुलिस द्वारा खबर कर दी गयी है. इस हादसे से दोनों मृतकों के परिवार और दोस्त सकते में हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement