The Lallantop

‘12th Fail’ फेम वाले आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा को मिला ये अवार्ड

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा सहित बिहार कैडर के उनके बैचमेट जितेंद्र राणा और कुछ अन्य लोगों को भी सराहनीय सेवा पदक (MSM) लिए नामित किया था.

Advertisement
post-main-image
आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा को सराहनीय सेवा पदक फोटो- सोशल मीडिया "X'

पहले किताब ‘12वीं फेल’ और अब फिल्म ‘12th फेल’ के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हुए IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा को गणतंत्र दिवस से पहले 25 जनवरी की शाम को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. मनोज कुमार शर्मा, उन 37 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) कर्मियों में शामिल हैं, जिन्हें 75 वें गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस और अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा सहित बिहार कैडर के उनके बैचमेट जितेंद्र राणा और कुछ अन्य लोगों को भी सराहनीय सेवा पदक (MSM) लिए नामित किया था. मनोज और राणा दोनों सीआईएसएफ में प्रतिनियुक्ति (deputation) पर हैं और विमानन सुरक्षा शाखा (SSG) में तैनात हैं. दोनों अधिकारी मुख्य हवाई अड्डा सुरक्षा अधिकारी सीएएसओ (Chief airport security officer) के रूप में मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ इकाइयों के प्रमुख हैं.

'12th फेल' की कहानी क्या है?

23 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म ‘12th Fail’ मनोज शर्मा के जीवन से प्रेरित है. अनुराग पाठक की लिखी किताब पर बनी इस फिल्म में आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा चम्बल इलाके के एक गांव से निकलकर IPS बनते हैं. इस बीच उनके क्या संघर्ष रहे, कैसे एक गांव का लड़का जो 12वीं में फेल हो जाता है, फिर वो दिल्ली आकर देश की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा एग्जाम को पास करता है. फिल्म में मनोज के रोल में विक्रांत मैसी हैं. मनोज की गर्लफ्रेंड श्रद्धा के रोल में हैं मेधा शंकर. 

Advertisement

12th फेल, IMDB पर 2023 की सबसे ज़्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म है. तीन महीने तक सिनेमाघरों में चलने के बाद 29 दिसंबर को इसे डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया. IMDB पर इस फिल्म को दर्शकों ने 9.2 रेटिंग दी है. 

वीडियो: 'कसम है जिंदगी में.. आईपीएस मनोज शर्मा ने आईआरएस श्रद्धा जोशी को क्या न करने को कहा?

Advertisement
Advertisement