The Lallantop

यूपी में पुलिसवाला सब्जी लेने क्या गया, चोर उसकी वर्दी-जूते पहन कर लोगों से वसूली करने लगा

जिस पुलिसकर्मी की वर्दी चुराई गई उनका नाम नीलेश कुमार है. 30 मार्च को उन्होंने अपनी ड्यूटी ख़त्म की. अपने किराए के मक़ान पर गए. 3 बजे के आसपास कपड़े बदलकर सब्जी लेने के लिए बाज़ार गए. तभी चोर दीवार फांद कर घर में घुसा और वर्दी, जूता, बैज, बेल्ट चोरी कर फरार हो गया.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की वर्दी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. (फ़ोटो/आजतक)

पुलिस का काम होता है, शहर में चोरी होने से, क्राइम होने से रोकना. लेकिन क्या हो अगर एक पुलिसवाले के घर ही चोरी हो जाए. वो भी उसकी वर्दी. ऐसा हुआ है. वो भी उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले में. एक पुलिसवाला घर पर ताला लगाकर सब्जी खरीदने गया था. वापस आया तो देखा कि उसकी वर्दी, जूते, बैज सब चोरी हो गए. बाद में चोर उनकी वर्दी पहनकर अवैध वसूली करने लगा. उसे असली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.

Advertisement
पुलिसवाले की वर्दी चुरा ली

आजतक से जुड़े संवाददाता अखिलेश कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक़ जिस पुलिसकर्मी की वर्दी चुराई गई उनका नाम नीलेश कुमार है. फिलहाल वो संदीपन घाट के मूरतगंज पुलिस चौकी में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. उनकी ड्यूटी इस समय डायल 112 में है. रोज की तरह 30 मार्च को उन्होंने अपनी ड्यूटी ख़त्म की. अपने किराए के मक़ान पर गए. 3 बजे के आसपास कपड़े बदलकर सब्जी लेने के लिए बाज़ार गए. तभी चोर दीवार फांद कर घर में घुसा और वर्दी, जूता, बैज, बेल्ट चोरी कर फरार हो गया.

रिपोर्ट के मुताबिक़ जब सिपाही नीलेश कुमार सब्जी लेकर अपने कमरे में आए तो उन्होंने देखा कि उनकी वर्दी के साथ बहुत सारा सामान गायब है. उन्होंने संदीपन घाट थाना में तहरीर दी. तहरीर में सिपाही नीलेश ने पुलिस वर्दी के गलत प्रयोग किए जाने की आशंका जताई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी की बहादुर मां-बेटी, बंदूक-चाकू लेकर घर में घुसे चोरों को मार-मार कर भगाया, वीडियो वायरल

चोर कैसे पकड़ा गया? 

संवाददाता अखिलेश कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना के बाद 31 मार्च को एक युवक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पास लोहरा नासिर नाम की जगह पर पुलिस की वर्दी में चप्पल पहन कर टहल रहा था. आने-जाने वाले वाहनों को रोक रहा था. कथित तौर पर वाहन चालकों से वसूली कर रहा था. किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. बाद में पुलिस आरोपी वीरेंद्र सरोज (चोर) को पकड़ कर थाने ले आई.

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पुलिस की वर्दी का प्रयोग कर अवैध वसूली करने के लिए वर्दी को सिपाही के घर से उठाकर लाया था. 

Advertisement

वीडियो: कार चोरी कैसे होती है? 2 मिनट में नोएडा में पकड़े गए गैंग के चोर ने पुलिस के सामने डेमो दे दिया

Advertisement