The Lallantop

लड़के ने लड़की को अश्लील तस्वीर भेजी, ऐसा जवाब मिला कि सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई

मजबूरन लड़के को कहना पड़ा कि बातचीत डिलीट कर दो.

Advertisement
post-main-image
प्रतीकात्मक तस्वीर.

भारत से बहुत दूर एक देश है. नाम है स्कॉटलैंड. यहां 20 साल की एक लड़की रहती है. असल में वो लड़की ट्रांसजेंडर है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

Advertisement

26 सितंबर के दिन लड़की ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला. बताया कि एक आदमी ने मैसेज करके उसका यौन शोषण करने की कोशिश की. लेकिन उसने जो जवाब दिया, उससे उस आदमी की बोलती बंद हो गई.

हुआ ये कि एक आदमी को कहीं से लड़की का नंबर मिल गया. उस आदमी ने उसे मैसेज किया. लिखा, 'हे गर्ल, तुम बहुत सेक्सी हो.' उसके बाद आदमी ने अपने प्राइवेट पार्ट यानी लिंग की भी एक तस्वीर पोस्ट कर दी. सोचा कि इससे वो लड़की परेशान होगी. लेकिन लड़की ने जो जवाब दिया, उसे देखकर उस आदमी की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई.

Advertisement

उसने जवाब में अपने लिंग की तस्वीर भेज दी. अब असल में तो वो ट्रांसजेंडर थी. जन्म लड़के के रूप में हुआ था. लेकिन वो एक लड़की की तरह रहती थी. वो तस्वीर देखने के बाद आदमी के होश उड़ गए. घबराते हुए मैसेज किया,

'ये क्या है. तुम मुझे ये क्यों भेज रही हो? मैं तुम्हारा नंबर ब्लॉक कर रहा हूं. बाय. इस कन्वर्सेशन को डिलीट कर देना.'


डर के मारे लड़के ने ये जवाब दिए.
डर के मारे लड़के ने ये जवाब दिए.

लड़की ने इस बातचीत का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर पोस्ट किया. लिखा,

Advertisement

'इस रेंडम आदमी को मेरा नंबर पता नहीं कहां से मिल गया था. उसने मुझे अपने प्राइवेट पार्ट की तस्वीर भेजी. मुझे लगताा है कि जब मैंने जवाब में उसे तस्वीर भेजी, तो उसे बुरा लग गया. इस तरीके ने बढ़िया काम किया.'


लड़की का ट्वीट.
लड़की का ट्वीट.

सोशल मीडिया पर उस लड़की का मैसेज देखकर लोग उसके जवाब की तारीफ कर रहे हैं.



वीडियो देखें:

Advertisement