The Lallantop

जयपुर: पत्नी को दो युवकों को बेचा, दोनों ने पति के सामने ही किया गैंगरेप!

पीड़िता के बेटे के विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट की.

Advertisement
post-main-image
महिला मालपुरा इलाक़े में चाय बेचती है
पूर्वी जयपुर के मालपुरा गेट थाने में गैंगरेप का एक मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने 5 हज़ार रुपये में अपनी पत्नी का सौदा कर दिया और उसे दो युवकों के हवाले कर दिया. युवकों ने पति के सामने ही पत्नी से मारपीट की और उसका गैंगरेप किया. इस दौरान पीड़िता का बेटा वहां आया. उसने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की. पीड़िता ने पति और दोनों युवकों के ख़िलाफ़ मालपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है.

क्या है मामला?

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, पीड़िता मालपुरा गेट इलाक़े में ही चाय की रेड़ी लगाती है. FIR के अनुसार, 19 दिसंबर को पीड़िता का पति अपने साथ दो दोस्तों को लेकर आया, जिनसे उसने 5,000 रुपये का सौदा कर दिया था. पति ने पीड़िता को अपने दोस्तों के साथ कुछ दिन रहने के लिए कहा. पीड़िता ने विरोध किया तो पति ने मारपीट करनी शुरू कर दी. उसे जबरन पकड़कर रेड़ी के पीछे ले जाया गया. वहीं दोनों दोस्तों ने पति के सामने ही गैंगरेप किया और बुरी तरह से पीड़िता के साथ मारपीट की. इस दौरान पीड़िता का बेटा भी पहुंच गया. उसने विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की. पीड़िता और उसके बेटे के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा होने लगे. तब तीनों आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर मौक़े से फ़रार हो गए.

पुलिस क्या कर रही है?

घटनाक्रम के 2 दिन बाद पीड़िता और उसका बेटा मालपुरा गेट थाने पहुंचे. पीड़िता ने अपने पति सहित बाकी के दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज करवाया. दैनिक भास्कर को मालपुरा थानाधिकारी रायसल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना को 7 दिन बीत गए हैं, रिपोर्ट लिखवाए 5 दिन और अभी तक किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement