
फेसबुक पर चेंपी 'सेल्फी विद कोबरा', डसा लिए 25 हजार
कोबरा को जिन्न की तरह बोतल में भरे थे बाबू साहब. जित्ते की सेल्फी लिए हैं उत्ते का कैमरा आ जाता.
Advertisement

फोटो - thelallantop
आदमी के पास इत्ता टाइम है सेल्फी की चरस लेने के लिए कि पूछो मत. मौका देखना न माहौल, बस खच्च से खींच ली. वडोदरा के इन बाबू साहब को देखो. कोबरा नाग के साथ सेल्फी खींच के फेसबुक पर चेंपी. और 25 हजार पिल गए. वडोदरा के कारेलीबाग के इस बंदे का नाम है यश बारोट. कन्सट्रक्शन माने मकान-दुकान बनाने के काम-धंधे में लगा है. उसकी सोसाइटी में एक दिन मिल गया कोबरा का बच्चा. उसने बहादुरी दिखाई और कोबरा के बच्चे को बोतल में भर लिया, जिन्न की तरह. और सेल्फी खींची उसके साथ, फेसबुक पर डाल दी. साथ में उसका ऐड भी लगा दिया कि "मिनी कोबरा सिर्फ एक हजार रुपए में."
वड़ोदरा की एनिमल एक्टिविस्ट नेहा पटेल को पता चला, तो तमतमा गईं. वन विभाग को शिकायत की. अफसर काम से लगे और बाबू भाई को लपेट लिए. वाइल्ड लाइफ ऑर्डिनेंस एक्ट 1972 के तहत मुकदमा किया. 25 हजार का जुर्माना ठोंक दिया. अब बजाओ बइठ के रमतूड़ा. कुछ दिन पहले रविंद्र जडेजा इसी लफड़े में फंसे थे. स्टोरी का लिंक नीचे है. शेर के साथ फोटो लेने गाड़ी से उतरे रविंद्र जडेजा, फंस गए

Advertisement
Advertisement
Advertisement