सोशल मीडिया यूजर्स एक फोटो को देख लोट-पोट हुए जा रहे हैं. फोटो में जो पक्षी दिख रहा है वो तोता है या मुर्गा इसको लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन है. देखने में तो यही लग रहा है कि किसी ने मुर्गे पर हरा पेंट कर दिया है. वायरल फोटो की बैक स्टोरी बड़ी दिलचस्प है (Funny Viral Photo Hen Parrot). ये कहानी है अब तक के सबसे मजेदार ऑनलाइन फ्रॉड की. ऑनलाइन शॉपिंग की पूरी हिस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा स्कैम हुआ हो.
मुर्गे को हरे रंग से रंगा, तोता बता ऑनलाइन बेचने के लिए डाला, लोग चक्कर खा गए!
फोटो VIRAL, क्रिएटिविटी देख सिर चकरा जाएगा...


दावा है कि कराची के किसी शख्स ने पहले मुर्गे पर हरा रंग किया और उसकी फोटो खींचकर OLX पर डाल दी. कीमत डाली 6 हजार 500 रुपये. और नीचे लिखा- ‘सस्ते दाम में सेल पर तोता.’ खबर वायरल हो गई. यूजर्स फोटो पर कई मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने फोटो पर लिखा,
खरीदने वाला पागल होगा जिसे तोते और मुर्गी में फर्क नहीं पता. आए दिन अजीबो गरीब खबरें आ रही हैं.
एक अन्य यूजर ने लिखा,
ये फेक है. मैंने OLX पर चैक किया. उसने असली तोता ही लगाया हुआ है. ये एडिटड है.
एक ने लिखा,
कोई अंधा ही होगा जो इसे तोता समझकर खरीदेगा.
एक यूजर ने लिखा,
कितनी बुरी बात है चंद पैसों के लिए धोखा देना.
यूजर ने तो ये भी लिख दिया,
बस यही होना रह गया था.

एक लड़की ने लिखा,
मैं बिल्ली को कुत्ता बनाकर बेचती हूं. रुको जरा सबर करो.
एक शख्स ने पक्षी की चिंता करते हुए लिखा,
भगवान जाने उसने बेचारी चिड़िया पर किस तरह का जहरीला पेंट लगाया और किस बेवकूफ ने उसे खरीद लिया.
किसी ने तोते को क्यूट कहा तो किसी ने उसे बेचने वाले शख्स के बारे में पूछा. ये खबर फेक है या असली इसका पता तो नहीं चल सका है. हालांकि फोटो देखकर तो यही लग रहा है कि किसी ने मजाक किया है. आपकी वायरल फोटो पर क्या राय है कॉमेंट में लिखकर जरूर बताएं.
वीडियो: सोशल लिस्ट: दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो को देख लोगों ने कहा, परिवार के साथ चलने लायक नहीं रह गई मेट्रो





















