मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक व्यक्ति को बंधक बना कर पीटने और पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है. घटना कुछ समय पुरानी है जिसके आरोप महेश साहू नाम के व्यक्ति पर लगे हैं. उनका 'बीजेपी कनेक्शन' बताया गया है. लेकिन मामले में एक दिलचस्प जानकारी ये है कि इस घटना के पीड़ित ने भी एक दलित युवक के साथ मारपीट की थी. वो घटना इस मामले से पहले की है.
मध्यप्रदेश में शख्स को पीटकर पेशाब पिलाया, पुराने वीडियो में पीड़ित दलित युवक को पीटता दिखा
सागर जिले का ये मामला हैरान कर देगा.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े संवाददाता हेमेंदर शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक का नाम रंजीत लोधी है. वो सागर के मोती नगर इलाके के रहने वाले हैं. आरोप है कि रंजीत को महेश साहू ने तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा. जानकारी के मुताबिक महेश साहू इलाके के दबंग नेता हैं और वो बीजेपी से जुड़े हैं. महेश इलाके में दाल मिल चलाते हैं. उन्हें बीजेपी के व्यापारी संगठन का नेता बताया गया है.
बंधक बनाया, लटकाकर पीटापीड़ित रंजीत, महेश साहू की दाल मिल में तौल कांटे पर काम करते थे. इसका उन्हें 6 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलता था. रिपोर्ट के मुताबिक कम वेतन के कारण रंजीत ने काम छोड़ने की बात कही तो महेश साहू ने उनको बंधक बना लिया. इसके बाद रंजीत से मारपीट की गई. उन्हें उल्टा लटकाकर चेन, बेल्ट, पाइप से पीटा गया. यहां तक कि आरोपी ने रंजीत को पानी की जगह पेशाब पिलाया.
घटना के बाद पीड़ित रंजीत ने 19 जून के दिन पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया,
“महेश साहू अवैध कार्य करता था. इस कारण वो नहीं चाहता था कि मैं वहां से काम छोड़कर जाऊं. मेरा एक पिकअप वाहन, एक स्विफ्ट डिजायर कार, दो बाइक भी लूट ली गई. घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और अश्लील कृत्य किया गया. घर में रखे 11 लाख रुपए, सोने की चेन, अंगूठी, चार मोबाइल भी लूटे गए. एक सादे स्टाम्प पेपर पर जबरन हस्ताक्षर भी कराया गया.”

हेमेंदर शर्मा के मुताबिक महेश ने रंजीत के साथ मारपीट इस शक की वजह से भी की थी, कि उसने इतनी प्रॉपर्टी और घर कैसे बना लिया. महेश को शक था कि रंजीत ने उसकी दाल मिल से चोरी कर इतनी प्रॉपर्टी इकट्ठा कर ली है.
लेकिन मामले में एक दिलचस्प जानकारी भी मिली है. हेमेंदर शर्मा ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीधी पेशाब कांड के बाद कांग्रेस ने रंजीत के मामले को सियासी मुद्दा का फैसला किया था. हालांकि, इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस रंजीत के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली थी. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो में दिख रहे पीड़ित युवक का नाम मनोज अहिरवार बताया जा रहा है. ये मामला 2022 के अक्टूबर महीने का है. रिपोर्ट के मुताबिक कथित रूप से 15 किलो दाल चुराने के आरोप में मनोज को 4-5 लोगों ने पीटा और उसका वीडियो बनाया. दिलचस्प बात ये कि मनोज को मारने वाले आरोपियों में से एक रंजीत लोधी भी हैं, जो अब अपनेसाथ इसी तरह के दुर्व्यवहार का दावा कर रहे हैं.
बुलडोज़र कार्रवाई का डर, पुराना वीडियो साझा कियाहेमेंदर शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक महेश साहू को ये डर था कि सीधी की घटना के बाद उन पर भी वैसी ही कार्रवाई न हो जाए. मतलब उनके घर पर बुलडोज़र ना चल जाए. इससे बचने के लिए उन्होंने कथित रूप से रंजीत को फंसाने के लिए पुराना वीडियो सामने रख दिया. इसमें रंजीत दाल चोरी के आरोप में मनोज अहिरवार नाम के शख्स को अन्य लोगों के साथ पीटते दिख रहे हैं.
वीडियो सामने आया तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. सागर जिले के पुलिस ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुई अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित मनोज अहिरवार खुद पुलिस थाने आए और उन लोगों की पहचान की जिन्होंने उनकी पिटाई की थी.
वीडियो: वाराणसी में 'बाउंसर लगाकर टमाटर बेचे थे',UP पुलिस के इस एक्शन के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा!