साल 2007 में आई कॉमेडी फिल्म वेलकम के एक सीन में नाना पाटेकर अनिल कपूर से कहते हैं कि कब तक तेरी गलतियों का टोकरा मैं अपने सिर पर घुमाता रहूंगा.' इस सीन को देख लोगों को काफी हंसी आई थी. फिल्म के हिसाब से तो ये एक कॉमेडी सीन था लेकिन मुंबई के एक शख्स के साथ असल जिंदगी में करे कोई, भरे कोई जैसा ही कांड हो गया. इससे वो खासा परेशान है. सुचित किसी दूसरे व्यक्ति के ट्रैफिक रूल्स तोड़ने (Traffic Challan Viral News) का खामियाजा भुगत रहे हैं और एक के बाद एक आने वाले चालानों से परेशान हो गए हैं. इसी से जुड़ा एक ट्वीट काफी चला.
E को F बनाया, स्कूटी का चालान कार वाले के पास पहुंचने लगा!
ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले को ऐसे पकड़ा

सीए सुचित शाह नाम के यूजर ने ट्वीट कर बताया कि एक लड़के ने उन्हें परेशान करके रख दिया है. लड़के के पास एक स्कूटी है. उसकी स्कूटी का आखिरी नंबर EJ0759 है लेकिन उसने नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करके FJ0759 जैसा किया हुआ है. यानी E को F जैसा बनाया हुआ है. इसके चलते सुचित को खासी परेशानी हो रही है. अब वो जमकर ट्रैफिक रूल्स तोड़ता है और उसके चालान सुचित के पास आते हैं. सुचित की गाड़ी का आखिरी नंबर FJ0759 है. देखें सुचित का वायरल ट्वीट…

सुचित ने अपने ट्वीट में लिखा,
‘ये शख्स आदतन ट्रैफिक रूल्स तोड़ता है. इसने अपनी नंबर प्लेट में E को F जैसा किया हुआ है. इसके नंबर EJ0759 हैं लेकिन इस तस्वीर में ये FJ0759 जैसे दिखते हैं. इस वजह से इसके सारे चालान मेरी 4 वीलर पर आते हैं जिसके नंबर FJ0759 हैं. प्लीज मेरी मदद करिए. मैं शिकायत कर-करके थक गया हूं.’
सुचित इस बारे में शिकायत कर करके परेशान हो गए. उन्हें पता ही नहीं चलता और चालान आ जाता. बाद में सुचित ने लड़के को ट्रैक करने के लिए चालान रिसिट की मदद ली. सुचित ने चालान के साथ आने वाली तस्वीर से नंबर निकाले और फिर कई आधिकारिक हैंडल्स को टैग करके हुए शिकायत दर्ज कराई. अब इस पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कोई लड़के के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहा है तो कोई कह रहा है कि सुचित को भी अपनी गाड़ी के नंबर से छेड़छाड़ करके उसे सबक सिखाना चाहिए. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें- नोकिया स्नेक गेम की ये कहानी आपको बचपन याद दिला देगी