The Lallantop

टीवी सही करने के लिए ऐप डाउनलोड कराई, फिर बैंक अकाउंट से 5 लाख पार कर दिए

डिवाइस का रिमोट एक्सेस लेकर खेल कर दिया.

Advertisement
post-main-image
ऐप डाउनलोड करा किया फ्रॉड (फोटो- आज तक)

ऑनलाइन स्कैम (Online Scam) के बारे में तो सबने सुना होगा. वही, जामताड़ा टाइप वाला. हम में से कई लोग ऐसे भी होंगे, जिनके जानने वाले या वो खुद ही इसका कभी-न-कभी शिकार हुए होंगे. ऐसा ही एक ऑनलाइन स्कैम सामने आया है. महाराष्ट्र के ठाणे से. जहां एक शख्स ने एक ऐप डाउनलोड किया. ऐप डाउनलोड करते ही उसे 5 लाख रुपये की चुंगी लग गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
एनीडेस्क ऐप से किया खेल

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ठाणे में एक शख्स ने एनीडेस्क नाम की एक ऐप डाउनलोड की. इस ऐप के जरिए किसी भी डिवाइस का रिमोट एक्सेस लिया जा सकता है. मतलब कोई दिल्ली में बैठकर मुंबई में रखा लैपटॉप चला सकता है. इसके बाद उस डिवाइस में कुछ भी किया जा सकता है. इसी ऐप का इस्तेमाल कर ठाणे के एक शख्स के बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपये पार कर दिए गए.

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ठाणे के एक शख्स ने अपने टीवी में कुछ टेक्निकल दिक्कत की शिकायत की थी. जिसके बाद उसने टेक्निकल टीम को जानकारी दी. कॉल करने वाले ने बताया कि वो टेक्निकल टीम की तरफ से बोल रहा है. और उसने शख्स से एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा. ऐप डाउनलोड करते ही शख्स को पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपये गायब हो गए हैं. जिसके बाद शख्स ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने IPC की धारा 420 और आईटी एक्ट (IT Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने PTI को बताया कि इस मामले की तहकीकात की जा रही है और अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

ऐसे बचा जा सकता है

बता दें कि ऐसे मामलों को रिमोट एक्सेस घोटाला कहा जाता है. जहां आपके डिवाइस को कोई शख्स रिमोटली, यानी कहीं से भी बैठकर हैक कर लेता है. इससे बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आप किसी अनजान व्यक्ति को अपना डिवाइस न दें. इसके साथ ही किसी के साथ अपना आईडी और पासवर्ड न शेयर करें.   

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'शुद्ध शाकाहारी के बोर्ड जातिवादी, भेदभाव को बढ़ावा देते हैं' वाले ट्वीट पर बहस शुरू

Advertisement

Advertisement