The Lallantop

कुत्ते को बाइक पर बैठा दिल्ली से लद्दाख ले गया, लोग बोले- 'दोस्ती हो तो ऐसी'

कुत्ते के साथ देशभर की सैर

Advertisement
post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट

अपने पेट जानवरों के साथ लोगों के रिश्ते की कई खबरें आपने सुनी होंगी. कुछ महीनों पहले एक लड़के को लेकर काफी विवाद हुआ था जब वो अपने पेट को लेकर केदारनाथ-बदरीनाथ पहुंच गया था. जैसे ही उसने धार्मिक स्थलों से कुत्ते के वीडियो शेयर किए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ऐसे ही एक शख्स और पेट डॉगी के साथ उनके लगाव का वीडियो काफी देखा जा रहा है. ये शख्स अपने डॉगी को बाइक पर बैठाकर (Man Trip To Ladakh With His Dog Is Now Viral) देशभर की सैर करवा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस शख्स का नाम चॉ सुरेंग राजकोंवर है. वे असम के रहने वाले हैं. चॉ अपने डॉगी बेला को हमेशा अपने साथ ट्रैवल पर ले जाते हैं. इसी कड़ी में वे बेला को अपने साथ बाइक पर बैठाकर दिल्ली से लद्दाख ले गए थे. चॉ ने इसी ट्रिप का एक छोटा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये खासा देखा जा रहा है. चॉ ने वीडियो 16 नवंबर को शेयर किया था जिसके बाद से ये 10 लाख बार देखा जा चुका है. साथ ही इसे करीब 2.5 लाख लोगों ने लाइक किया है. अपने डॉगी के साथ इस रिश्ते के लिए लोग चॉ की तारीफ कर रहे हैं. आप भी वायरल वीडियो देखिए...

Advertisement

चॉ कहते हैं कि उनकी जोड़ी इंसान और पेट डॉग की पहली जोड़ी है जिसने देश के सबसे ऊंचे मोटरेबल रोड का सफर तय किया है.' चॉ ने वीडियो में कहा, 'हमने दर्रे पार किए. लद्दाख के खतरनाक घुमाव वाली सड़कों पर सफर किया. ये रोमांचक रहा.' उनका इंस्टा अकाउंट उनके डॉगी के साथ तस्वीरों से भरा हुआ है. लोग चॉ को सपोर्ट कर रहे हैं. देखिए…

 लोगों ने तो इस वीडियो पर तरह-तरह की बातें कही हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

Advertisement

देखें- सड़क पर फूल बेचने वाली लड़की एक मॉडल निकली!

Advertisement