The Lallantop

बंगाल वाले पार्थ चटर्जी के पास तीन फ्लैट, एक में बस पालतू कुत्ते रहते हैं!

पार्थ चटर्जी के बारे में और क्या-क्या पता चला?

Advertisement
post-main-image
पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में ईडी सूत्रों की ओर एक नया खुलासा किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कोलकाता के डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स में टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी (Partha Chaterjee) के तीन और लग्जरी फ्लैट मिलने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से एक लग्जरी फ्लैट सिर्फ पार्थ चटर्जी के पालतू कुत्तों का बताया जा रहा है.

Advertisement
ईडी के पास पार्थ चटर्जी के तीन फ्लैट का पता, एक फ्लैट कुत्तों के लिए! 

इंडिया टुडे के ऋतिक मंडल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी सूत्रों की ओर से ये दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स में फ्लैट नंबर 18/डी, 19/डी और 20/डी के मालिक पार्थ चटर्जी हैं. इन्हीं तीन फुली एयरकंडिशन्ड लग्जरी फ्लैटों में से एक में केवल पालतू कुत्तों के रहने की बात कही जा रही है. पार्थ चटर्जी को एनिमल लवर बताया जाता है और कहा जा रहा है कि इसीलिए उन्होंने एक फ्लैट अपने पालतू कुत्तों के लिए रखा था.

Partha Chatterjee one flat dedicated to dogs
पार्थ चटर्जी ने यही बंगला कुत्तों के नाम कर रखा था (फोटो- अभिषेक सिंह) 

बता दें कि इसी डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स में पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से ईडी को छापेमारी के दौरान करोड़ों की नकदी और गहने मिले थे. ईडी की मानें तो 69 साल के टीएमसी के कद्दावर नेता पार्थ चटर्जी के पास और भी कई फ्लैट हैं. इसके अलावा पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी ने बोलपुर में शांति निकेतन में एक अपार्टमेंट लिया था. सूत्रों के मुताबिक शांति निकेतन के 7 घर और अपार्टमेंट भी जांच के दायरे में हैं.

Advertisement

(लल्लनटॉप को करीब से जानें) 

बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही है ईडी

ईडी पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में शुक्रवार, 22 जुलाई को ईडी की कई टीमों ने एक साथ पार्थ चटर्जी समेत उनके करीबियों के यहां छापे मारे थे. इस दौरान पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से करीब 21 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्पिता के घर से कैश बरामद होने के बाद रात 11 बजे ईडी की एक टीम पार्थ चटर्जी के घर पहुंची थी. रातभर पूछताछ के बाद शनिवार, 23 जुलाई की सुबह चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था. पार्थ चटर्जी पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में वाणिज्य और उद्योग विभाग के मंत्री हैं. इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री थे. ईडी जिस शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही है, ये उन्हीं के कार्यकाल में हुआ था.

Advertisement

वीडियो- दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के मां-बाप पर किया था कमेंट, TMC सांसद ने आपत्तिजनक बात कह दी

Advertisement