
Source: Facebook
मल्लिका ने मां को जिस प्यार और इज्जत से अलविदा कहा, उतनी ही कड़वाहट से प्रधानमंत्री मोदी को फटकार लगाई. मल्लिका ने फेसबुक पर लिखा:
"प्रिय प्रधानमंत्री,
आप मेरी राजनीति से नफरत करते हैं. मैं आपकी राजनीती से नफरत करती हूं. पर इसका मेरी मां से कोई लेना-देना नहीं था. 60 साल तक मेरी मां ने देश की संस्कृति में योगदान दिया. इस संस्कृति को दुनिया भर में ले गयीं. उनकी मौत पर इस तरह आपकी चुप्पी आपकी मानसिकता को दिखाती है. आप मुझसे कितनी भी नफरत कर लें, एक प्रधानमंत्री के तौर पर आपको उनका योगदान कुबूल करना चाहिए. पर आपने नहीं किया. ये आपके लिए शर्म की बात हैं."

पद्म भूषण मृणालिनी साराभाई का गुरुवार को 97 की उम्र में निधन हो गया था.