The Lallantop

मां मृणालिनी को 'नृत्यांजलि', प्रधानमंत्री को फटकार

डांसर और ऐक्टिविस्ट मल्लिका साराभाई ने फेसबुक पर जाहिर किया मोदी के लिए गुस्सा.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
मृणालिनी की बेटी और क्लासिकल डांसर मल्लिका साराभाई ने अपनी मां के निष्प्राण शरीर के आगे परफॉरमेंस दे कर उन्हें श्रन्धांजलि दी. मृणालिनी की अर्थी उठने के पहले उनके चाहने वालों की भीड़ के सामने मल्लिका ने मां की मौत को नए मायने दिए.
Source: Facebook
Source: Facebook

मल्लिका ने मां को जिस प्यार और इज्जत से अलविदा कहा, उतनी ही कड़वाहट से प्रधानमंत्री मोदी को फटकार लगाई. मल्लिका ने फेसबुक पर लिखा:
"प्रिय प्रधानमंत्री,
आप मेरी राजनीति से नफरत करते हैं. मैं आपकी राजनीती से नफरत करती हूं. पर इसका मेरी मां से कोई लेना-देना नहीं था. 60 साल तक मेरी मां ने देश की संस्कृति में योगदान दिया. इस संस्कृति को दुनिया भर में ले गयीं. उनकी मौत पर इस तरह आपकी चुप्पी आपकी मानसिकता को दिखाती है. आप मुझसे कितनी भी नफरत कर लें, एक प्रधानमंत्री के तौर पर आपको उनका योगदान कुबूल करना चाहिए. पर आपने नहीं किया. ये आपके लिए शर्म की बात हैं."
mallika-sarabhai1-600x271

पद्म भूषण मृणालिनी साराभाई का गुरुवार को 97 की उम्र में निधन हो गया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement