मल्हार राठौड़. एक्ट्रेस हैं. 'हॉस्टेज' और 'तेरे लिए ब्रो' जैसी वेब सीरीज़ और कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने एएफपी (Agence France Presse) को दिए इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया. मल्हार ने कहा कि उन्होंने काम की तलाश में महीनों गुजारे. इस दौरान उन्हें सेक्सुअल हैरेसमेंट और कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस भी हुए. मल्हार ने बताया,
वेब सीरीज़ की एक्ट्रेस ने बताया- 65 साल के प्रोड्यूसर ने मुझे टॉप उतारने को कहा था
'इतना डर जाती थी कि अपनी मां को भी नहीं बताती थी.'

मैं काफी यंग थी और काम तलाश रही थी. मैं 65 साल के एक फिल्म प्रोड्यूसर से मिली. उसने मुझसे कहा कि उसके पास मेरे लिए एक रोल है. उसने कहा कि मैं अपना टॉप ऊपर उठाऊं. मैं डर गई, मुझे पता नहीं था कि क्या करना चाहिए. अगर आपके पास एक करियर विकल्प होता है, तो निश्चित ही आपके लिए सर्वाइव करना आसान हो जाता है. शुरुआत में मैं इतना डर जाती थी कि अपनी मां को भी नहीं बताती थी कि किसी ने मेरे साथ बदतमीजी क्योंकि मुझे लगता था कि अगर घर पर ये पता चल जाएगा तो वो मुझे एक्टिंग में करियर नहीं बनाने देंगे. मैं बहुत खुश हूं कि मीटू (MeToo) आया. इससे पहले ये सब चलता रहता था और कोई इसके बारे में बात नहीं करता था.
वेब सीरीज 'हॉस्टेज' के एक सीन में मल्हार राठौड़.
अक्टूबर, 2018 में मीटू मूवमेंट आया. इसमें अनु मलिक, कैलाश खेर, आलोक नाथ, साजिद खान, विकास बहल, नाना पाटेकर समेत बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े नाम सामने आए. विद्या बालन, सुरवीन चावला, टिस्का चोपड़ा, सोना महापात्रा, कल्कि केकला और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं के बारे में बताया.
सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं परिणीता सुभाष और श्रुति हरिहरण जैसी दक्षिण भारतीय फिल्म एक्ट्रेसेस भी मीटू में अपने एक्सपीरियंस बता चुकी हैं. ये वो वाकये हैं, जो बताए गए. नामों के साथ. कई नाम अब भी सामने आने बाकी हैं.
Video : पॉर्न साइट्स पर अपने कंटेंट को देख डायरेक्टर, एक्टर ने पूरी भड़ास ऐसे निकाली