The Lallantop

जगदीप धनखड़ पर अब महुआ मोइत्रा का हमला, कहा- 'अपने ओहदे का...'

संसद के बाहर अपनी नकल का वीडियो वायरल होने के बाद जगदीप धनखड़ ने सदन में नाराजगी जाहिर की थी. उसके बाद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर उन पर तंज कसा है.

Advertisement
post-main-image
महुआ मोइत्रा ने कसा उपराष्ट्रपति पर तंज.

भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की संसद के बाहर नकल की गई. उनका मज़ाक उड़ाने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी थे. उनका वीडियो सभापति तक पहुंचा तो उन्होंने सदन में इस पर साफ नाराजगी जताई. इसके बाद अब TMC की एक और नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने सभापति जगदीप धनखड़ पर हमला बोला है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
जगदीप धनखड़ की नकल पर बवाल

बीती 13 दिसंबर को संसद में कम से कम दो लोगों ने घुसपैठ की थी. उसके बाद से कई सांसद इसका विरोध कर रहे थे. वे इस पर सरकार से बयान की मांग कर रहे थे. घटना के विरोध और सरकार से बयान की मांग को लेकर वो सदन में प्रदर्शन कर रहे थे. इसके चलते सांसदों का निलंबन शुरू हुआ. अब तक कुल 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं. 

19 दिसंबर को कुछ निलंबित सांसद संसद के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतार कर उनका मजाक उड़ाया. वहां मौजूद लगभग सभी विपक्ष सांसद नकल पर हंसे भी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस सबका वीडियो बनाते नजर आए.

Advertisement

ये जानकारी वीडियो के रूप में उपराष्ट्रपति तक पहुंची तो वो बहुत नाराज हुए. उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि ये अपमानजनक और अस्वीकार्य है. जगदीप धनखड़ ने कहा कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है.

बाद में पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ से फोन पर बात की. इसकी जानकारी देते हुए जगदीप धनखड़ ने अपने X अकाउंट पर लिखा,

“मुझे पीएम नरेंद्र मोदी का कॉल आया. उन्होंने माननीय सांसदों द्वारा संसद के अंदर की गई हरकत पर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि उनके साथ ऐसी हरकत पिछले 20 सालों से हो रही हैं. लेकिन संसद परिसर के अंदर उपराष्ट्रपति के साथ ऐसा होना निंदनीय है.”

Advertisement
जगदीप धनखड़ पर महुआ का हमला

इसके बाद महुआ मोइत्रा का X पर एक पोस्ट आया. उन्होंने सभापति की नाराजगी पर कहा है कि वे खुद ही अपना मजाक उड़ाने वाला काम कर रहे हैं. TMC नेता ने लिखा है,

“राज्यसभा सभापति नाराज हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि किसी ने उनके पद का मजाक उड़ाया है. ये जाहिर तौर पर अस्वीकार्य है, क्योंकि उन्हें लगता है कि एक ही आदमी उनके पद का मजाक उड़ा सकता है, जो वो खुद हैं. वो हमेशा यही तो करते हैं.”

महुआ ने पोस्ट में कही गई है बात के लिए किसी शुद्ध नाम के शख्स को क्रेडिट दिया है. 

बहरहाल, उनके ट्वीट से ये तो साफ है कि ये विवाद जल्दी थमने वाला नहीं है. कम से कम संसद के शीतकालीन सत्र तक तो नहीं.

Advertisement