महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे के मर्डर (Umesh Kolhe Murder) का जश्न मनाने के लिए एक 'बिरयानी पार्टी' रखी गई थी. मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 3 अगस्त, बुधवार को अमरावती से दो नए आरोपियों को पकड़ा. NIA ने स्पेशल कोर्ट में दोनों की हिरासत की मांग करते हुए बताया कि दोनों आरोपी हत्या का जश्न मनाने के लिए 'बिरयानी पार्टी' में शामिल हुए थे.
अमरावती: उमेश कोल्हे की हत्या के बाद आरोपियों ने की थी बिरयानी पार्टी, NIA ने बताया
उमेश कोल्हे ने पैगंबर विवाद में बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था.

आजतक की खबर के मुताबिक NIA ने आरोपी मौलवी मुशफीक अहमद और अब्दुल अरबाज को स्पेशल कोर्ट के जज एके लाहोटी के सामने पेश किया, जिन्होंने उन्हें 12 अगस्त तक NIA की हिरासत में भेज दिया. NIA ने कोर्ट को बताया कि हत्या के बाद जश्न मनाने के लिए एक 'बिरयानी पार्टी' आयोजित की गई थी. मुशफीक और अब्दुल भी इस पार्टी में मौजूद थे. एजेंसी ने कहा कि जांच की जा रही है कि पार्टी में कौन-कौन मौजूद था. जांच एजेंसी ने कोर्ट में आगे बताया,
'मुशफीक ने आरोपियों को लॉजिस्टिक संबंधी सहायता दी थी, वहीं अरबाज ने हत्या की जगह की रेकी की थी. दोनों ने हत्या करने के बाद अन्य आरोपियों को छिपने में भी कथित तौर पर मदद की थी. हत्या का मुख्य आरोपी इरफान 'रहबर हेल्पलाइन' नाम से एक स्वयंसेवी संगठन चलाता था. केमिस्ट की हत्या के बाद मुशफीक ने मुख्य आरोपी शेख इरफान के साथ फोन पर बात की थी. फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज किया गया है.'
आरोपियों के वकील काशिफ खान ने रिमांड का विरोध किया. उन्होंने कोर्ट में कहा कि दोनों के खिलाफ लगाए गए आरोप गलत हैं क्योंकि वो आतंकवादी नहीं हैं. NIA बिना सबूतों के इसे आतंकी वारदात दिखाने की कोशिश कर रही है. खान ने आरोप लगाया कि बिरयानी पार्टी और समारोहों के आरोप घटना को अधिक क्रूर बनाने के लिए लगाए जा रहे हैं.
Umesh Kolhe मर्डर केस क्या था?महाराष्ट्र के अमरावती के एक केमिस्ट उमेश कोल्हे ने पैगंबर विवाद को लेकर बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था. इसके बाद 21 जून को उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी.
वीडियो- उदयपुर जैसे अमरावती में मारे गए उमेश कोल्हे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का क्या कारण आया?