The Lallantop

महाकुंभ के नाम पर बिना टिकट रेल यात्रा की, DRM ने पूछा तो पीएम मोदी का नाम लेकर चौंका दिया

16 फरवरी की शाम DRM जयंत कुमार भीड़ का जायजा लेने के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे हुए थे. इसी दौरान उन्होंने महिला यात्रियों के एक समूह से पूछा कि उनके पास टिकट है कि नहीं. इस पर उन्होंने ‘न’ में जवाब दिया. टिकट न लेने का कारण पूछे जाने पर महिलाओं ने जवाब दिया...

Advertisement
post-main-image
DRM, चेकिंग के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे (फोटो: आजतक)

संगम में डुबकी लगाने के लिए हर रोज लाखों-करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं (Mahakumbh 2025). बस स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन तक सब भीड़ से खचाखच भरे हुए हैं. उत्तर भारत के लगभग सभी प्रमुख और बड़े स्टेशनों पर हाई अलर्ट है. इसी क्रम में, दानापुर रेल डिवीजन के DRM चेकिंग के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में महिला यात्री नजर आईं. जब उनसे टिकट को लेकर पूछा गया तो महिलाओं ने जो जवाब दिया उसे सुनकर DRM महोदय हैरान रह गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
‘PM मोदी ने बोला था…’

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 16 फरवरी की शाम DRM जयंत कुमार भीड़ का जायजा लेने के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे हुए थे. इसी दौरान उन्होंने महिला यात्रियों के एक समूह से पूछा कि उनके पास टिकट है कि नहीं. इस पर उन्होंने ‘न’ में जवाब दिया. टिकट न लेने का कारण पूछे जाने पर महिलाओं ने जवाब दिया,

“PM मोदी ने यात्रा पर जाने को कहा था…”

Advertisement

इस जवाब को सुनकर आसपास के लोगों की हंसी छूट गई. वहीं DRM केवल इतना ही कह पाए, “प्रधानमंत्री ने ऐसा तो नहीं कहा कि बिना टिकट के यात्रा करें.” अधिकारी ने महिलाओं को बताया कि टिकट सबको लेकर चलना है. प्रधानमंत्री ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

बताया जा रहा है कि ये सभी महिलाएं प्रयागराज से आ रही थीं. इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: NDLS भगदड़ के बाद कई जगह हाई अलर्ट, इन बड़े स्टेशनों का हाल जान लीजिए

Advertisement
हाई अलर्ट मोड पर प्रशासन

महाकुंभ के मद्देनजर दानापुर रेल डिवीजन के DRM ने RPF और अन्य रेलवे कर्मियों को हमेशा अलर्ट मोड में रहने को कहा है. उन्होंने निर्देश दिया है कि मुस्तैदी सख्त होनी चाहिए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो. बीती 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद कई राज्यों का रेल प्रशासन सक्रिय हो गया है. किसी भी तरह की अफरा-तफरी रोकने के लिए स्टेशन के ओवर ब्रिज पर GRP के जवान तैनात किए गए हैं. प्रयागराज की तरफ जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफॉर्म्स पर विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है. 

वीडियो: 'वजन ज्यादा था...' नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में बहन की मौत पर क्या बोला भाई?

Advertisement