NDLS भगदड़ के बाद कई जगह हाई अलर्ट, इन बड़े स्टेशनों का हाल जान लीजिए
New Delhi Railway Station Stampede: उत्तर भारत के लगभग सभी प्रमुख और बड़े स्टेशनों पर हाई अलर्ट है. प्रयागराज जंक्शन से लेकर वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनसे हालात साफ नजर आ रहे हैं.

संगम में डुबकी लगाने के लिए हर रोज लाखों-करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं (Mahakumbh 2025). बस स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन तक हर जगह भारी भीड़ है. पिछले दो वीकेंड्स से ये भीड़ और बढ़ रही है. 15 फरवरी की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद (New Delhi Railway Station Stampede) उत्तर भारत के लगभग सभी प्रमुख और बड़े स्टेशनों पर हाई अलर्ट है. प्रयागराज जंक्शन से लेकर वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनसे हालात साफ नजर आ रहे हैं.
हाई अलर्ट मोड पर प्रशासननई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है. किसी भी तरह की अफरा-तफरी रोकने के लिए स्टेशन के ओवर ब्रिज पर GRP के जवान तैनात किए गए हैं. प्रयागराज की तरफ जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म्स पर विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है. उत्तर प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लेने के लिए प्रशासन ग्राउंड जीरो पर पहुंच गया है. हालांकि इसके बावजूद भीड़ ज्यादा होने की वजह से ट्रेनों की हालत खराब है.
ये भी पढ़ें: हजारों टिकट, एक अनाउंसमेंट, लापरवाही... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इन वजहों से मची भगदड़
कुंभ पहुंचने की जद्दोजहदरिपोर्ट के मुताबिक, आनंद विहार से बिहार के रास्ते मालदा जाने वाली ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची. वैसे ही ट्रेन में चढ़ने को लेकर मारामारी शुरू हो गई. महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे सभी ट्रेन की अलग-अलग बोगियों पर लटकते हुए अंदर जाने के लिए जद्दोजहद करते दिखाई पड़े. लोग जान की परवाह किए बिना ही भारी सामान के साथ चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आया. पटना स्टेशन से लेकर कौशांबी, चंदौली, जयपुर और बनारस हर जगह दिल्ली स्टेशन जैसे ही हालात हैं.
इतना ही नहीं, जनरल बोगी की टिकट लेकर यात्रियों ने AC बोगियों पर कब्जा करने की कोशिश की. भीड़ की वजह से कई यात्रियों ने रिजर्वेशन होने के बाद भी अपनी यात्रा को कैंसिल कर दिया.
वीडियो: मां की मौत, अंतिम संस्कार के भी पैसे नहीं... परिवार ने सुनाई NDLS भगदड़ की आप-बीती