आप महाकुंभ जाना चाहते हैं, लेकिन जा नहीं पा रहे. कई वजहें हो सकती हैं. शायद भीड़ से डर रहे हैं, ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा, या मीलों पैदल चलने से बचना चाह रहे होंगे. कोई बात नहीं. घर बैठे भी ‘आप’ कुंभ स्नान कर सकते हैं, अगर आस्था के साथ प्रतीकात्मकता पर भी विश्वास करते हैं तो. क्योंकि इसी का कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं. कुंभ स्नान को पैसा कमाने का धंधा बना रहे हैं.
महाकुंभ के नाम पर 'डिजिटल स्नान' का धंधा, फोटो गंगा में डुबाकर धुलवा रहे 'पाप', फीस भी लेते हैं
इधर आपने फोटो भेजी, उधर आपका स्नान हो गया. मतलब फोटो के जरिये कुंभ स्नान हो गया. अगर आपको यकीन है कि ऐसा हुआ है तो पाप भी धुल गए समझिए.

भारत जुगाड़ों का देश ऐसे ही नहीं है. यहां बहुत 'तेजस्वी' लोग हैं. घर बैठे ही कुंभ में स्नान करवा दे रहे हैं. संगम से ‘डिजिटल स्नान’. करना कुछ नहीं है, सिर्फ वॉट्सऐप पर अपनी फोटो भेजनी है. इधर आपने फोटो भेजी, उधर आपका स्नान हो गया. मतलब फोटो के जरिये कुंभ स्नान हो गया. अगर आपको यकीन है कि ऐसा हुआ है तो पाप भी धुल गए समझिए.
ये India's Got Latent में सुनाया गया कोई जोक नहीं है, असलियत में हो रहा है ऐसा. और दाद तो इस बात पर देंगे कि ये काबिल लोग अपना प्रचार भी कर रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया और यूट्यूब पर कुछ पोस्टर और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें कहा गया है कि अगर आप अपना फोटो वॉट्सऐप कर दें तो उसे गंगा में डुबकी लगाकर और कुंभ स्नान करवा दिया जाएगा. इस तरह आपको भी '144 साल' बाद आए महाकुंभ का 'महापुण्य' मिल जाए. यकीन नहीं हो रहा तो ये वीडियो देखिए…
ये वीडियो दीपक गोयल नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो बनाने वाला शख्स भी खुद का नाम भी दीपक गोयल बता रहा है. वीडियो देखते हुए सबसे ज्यादा हंसी तब आई जब इन महानुभाव ने कहा कि ये कुंभ में डिजिटल स्नान कराने का 'स्टार्टअप' चला रहे हैं. मतलब कुंभ 144 साल बाद आया है नहीं इस पर आप बहस कर सकते हैं, मगर इस बात में शक नहीं कि यह 'स्टार्टअप' 144 साल में पहली बार आया है.
कई लोगों को स्टार्टअप के नाम पर पैसे कमाने का ये तरीका पसंद नहीं आया है. वीडियो देखकर एक शख्स ने लिखा, “आप सनातन धर्म का मज़ाक बना रहे, आपको शर्म नहीं आती?” इस पर चैनल की तरफ से रिप्लाई किया गया- “मेरी सेवा की वजह से अब तक 12,000 लोगों को फायदा मिल चुका है.”

इस डिजिटल स्नान के लिए 3,100 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं. और दावा किया जा रहा है कि वो तो कम पैसे में ये काम कर रहे हैं. दूसरे 'स्टार्टअप' तो 5,100 रुपये तक चार्ज कर रहे हैं.
लेकिन जो काम चंद सौ रुपये में हो सकता है उसके लिए 3,100 क्यों देना. क्योंकि कुछ लोग तो ये वाला कुंभ स्नान सिर्फ 500 रुपये में कराने को तैयार हैं. आप नीचे वाला पोस्टर देखिए. लिखा है,
"144 साल में एक बार मिलने वाला अवसर!
दिव्य महाकुंभ स्नान का आखिरी मौका. चूक न जाना. वॉट्सऐप पर अपनी फोटो भेजिए. हम आपकी फोटो की फोटोकॉपी निकालेंगे. और आपकी फोटो के साथ पवित्र जल में डुबकी लगाएंगे.
इसके लाभ: आत्मा की शुद्धि. महाकुंभ में डुबकी लगाने से ईश्वर और पूर्वजों से आशीर्वाद मिलेगा.
ये पल आपके जीवन में दोबारा नहीं आने वाला."

पोस्टर में इस ‘आत्मा की शुद्धि और पूर्वजों के आशीर्वाद’ वाले पैकेज का दाम सिर्फ 500 रुपये बताया गया है. ये पोस्टर शेयर किया है वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने. उन्होंने व्यंग्य किया, “अगर वो 500 रुपये के नोट की फोटोकॉपी भेज दें तो?”
अगर आप खबर पढ़ते-पढ़ते यहां तक आ पहुंचे तो कॉमेंट में ये भी बता दीजिए कि आप क्या करना चाहेंगे.
वीडियो: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें, फर्स्ट एसी का हाल देख दंग रह जाएंगे!