झारखंड की राजधानी रांची में नॉन-वेज बिरयानी देने के नाम पर शुरू हुए विवाद में रेस्टोरेंट मालिक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया गया कि आरोपी कस्टमर ने वेज बिरयानी यानी शाकाहारी बिरयानी ऑर्डर की था और उसे घर ले गया था. आरोपी ने दावा किया कि घर जाकर पता चला कि वो चिकन बिरयानी थी.
वेज की जगह चिकन बिरयानी देने पर रेस्टोरेंट मालिक की हत्या, कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल
Ranchi Restaurant Owner Shot: पुलिस ने बताया कि जब कस्टमर ने घर में वेज बिरयानी की जगह चिकन बिरयानी देखी, तो उसने रेस्टोरेंट मालिक को फोन किया और उससे शिकायत की. ऐसे में दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस हो गई.


घटना शनिवार, 18 अक्टूबर की रात करीब 11.30 बजे की है. मृतक की पहचान 47 साल के विजय नाग के रूप में हुई. वो कांके रोड स्थित चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक थे. NDTV में छपी खबर के मुताबिक, रांची (ग्रामीण) के SP प्रवीण पुष्कर ने बताया कि एक कस्टमर ने कांके-पिठोरिया रोड स्थित होटल से वेज बिरयानी मांगी और पार्सल लेकर चला गया.
उन्होंने आगे बताया कि कुछ देर बाद वो कुछ अन्य लोगों के साथ वापस लौटा और शिकायत की कि उसे नॉनवेज बिरयानी दी गई.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जब कस्टमर ने घर में वेज बिरयानी की जगह चिकन बिरयानी देखी, तो उसने रेस्टोरेंट मालिक को फोन किया और उससे शिकायत की. दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस हो गई. बाद में जब विजय नाग रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे, तो कस्टमर अपने दो-तीन साथियों के साथ एक कार में वहां पहुंचा. एक अधिकारी ने बताया,
दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद कस्टमर ने बंदूक निकाली और विजय नाग के सीने में गोली मार दी और फिर मौके से भाग गया.
गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और विजय नाग को जमीन पर पड़ा पाया. पीड़ित को तुरंत रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के परिजनों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, कांके से कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि मामला सिर्फ बिरयानी विवाद तक सीमित नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों की नजर विजय नाग की संपत्ति पर है.
आजतक से जुड़े आकाश कुमार की खबर के मुताबिक, रांची के SSP ने बताया कि आरोपी की पहचान अभिषेक नाम के युवक के रूप में हुई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है. पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है. आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है. वहीं, रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
वीडियो: मेन्यू में नहीं दिखी बिरयानी, पाकिस्तानी टीम ने जो किया, बुरा ट्रोल हो गए