The Lallantop

मध्यप्रदेश का CM बनने जा रहे मोहन यादव का 'मुस्लिमविहीन' वाला ट्वीट वायरल

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव (MP new CM Mohan Yadav) के नाम का ऐलान होते ही उनका एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने भूटान की तारीफ़ की है क्योंकि वो 'मुस्लिमविहीन' देश भी है.

Advertisement
post-main-image
मोहन यादव को 11 दिसंबर को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री चुना गया और इसी दिन इनके नाम के साथ एक विवाद भी जुड़ गया.

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण की डेट आ गई है. खबरों के मुताबिक बुधवार, 13 दिसंबर को मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले ही उनका एक पुराना वीडियो और एक ट्वीट वायरल हो गए हैं. मोहन यादव के बारे में बताया जाता है कि वो तलवारबाजी जानते हैं. वीडियो इसी से जुड़ा है. पहले वो देखें, फिर ट्वीट के बारे में बताएंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अब बात ट्वीट की. मोहन यादव का ये ट्वीट 6 साल पुराना है. उनके मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद लोग गूगल करने लगे कि मोहन यादव आख़िर हैं कौन. गूगल करते-करते जनता के हाथ लगा 2 सितंबर, 2017 का ये ट्वीट. इसमें मोहन यादव ने भारत के पड़ोसी देश भूटान की काफी तारीफ़ की है. लिखा है कि ये बहुत सुंदर देश है. क्यों सुंदर देश है? इसके उन्होंने कई कारण गिनाए हैं. जैसे कि आबादी कम है, लोग शिक्षित और संस्कारयुक्त हैं. और एक कारण ये भी कि ये देश ‘मुस्लिमविहीन’ है.

Advertisement

 

मोहन यादव ने लिखा है,

"भूटान बहुत सुन्दर देश है. 7 लाख की आबादी, शिक्षित और संस्कारयुक्त लोग. शादी बाद घर जवाई बनने की प्रथा. मुस्लिम, गरीबी, अपराधविहीन देश."

Advertisement

अब मोहन यादव का ये ट्वीट वापस ज़िंदा हो गया है. इसे फिर से शेयर किया जा रहा है और उन पर 'मुस्लिम विरोधी' होने का आरोप लग रहा है. लोग कॉमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स उनकी तुलना भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी से कर रहे हैं, जिन्होंने संसद में बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कहे थे.

इस ट्वीट पर जितने कॉमेंट्स तब नहीं आए, उससे कहीं ज़्यादा अब आ चुके हैं. साथ ही CM चुने जाने के कुछ ही घंटों में मोहन यादव के नाम के साथ एक विवाद भी जुड़ गया है.

वीडियो: MP CM मोहन यादव के नाम की सिफारिश किसने की, मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को किनारे लगा क्या संदेश दिया?

Advertisement