मध्य प्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामले सामने आया है. आरोप है कि एक BJP नेता ने आदिवासी बुजुर्ग की चप्पल से पिटाई कर दी. घटना को लेकर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद राज्य के पूर्व सीएम और के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamalnath) ने एमपी की शिवराज सिंह सरकार को घेरा है.कांग्रेस
एक्सीडेंट में साथी की हुई थी मौत, आदिवासी बुजुर्ग सदमे में था, BJP नेता जाकर चप्पलों से पीटने लगा
मध्य प्रदेश के अनूपपुर इलाके की घटना है, BJP नेता की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित आदिवासी बुजुर्ग की शिकायत पर FIR दर्ज

इंडिया टुडे से जुड़े रावेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट के मुताबिक मामला अनूपपुर जिले के जमुड़ी गांव का है. जहां बरनू सिंह गोंड़ अपने एक परिचित 60 साल के भोमा सिंह के साथ बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग पर एक पिकअप वैन से उनकी टक्कर हो गई. हादसे में सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने की वजह से भोमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. साथी की मौत से बरनू सिंह गोंड़ सदमें में आ गए. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए.
इसी दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बरनू सिंह गोंड़ से घटना को लेकर पूछताछ की. जब सदमे में होने के कारण बरनू सिंह गोंड़ जवाब नहीं दे पाए तो दीक्षित ने उन्हें चप्पल से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान BJP नेता का एक साथी भी वहां मौजूद था. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें: Manipur: UAPA आरोपियों को छुड़ाने निकली ये किस भीड़ ने काटा बवाल, सब बंद करवा दिया?
कांग्रेस ने उठाए सवालवीडियो सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा है. कमलनाथ ने शिवराज सिंह सरकार पर सवाल उठाते हुए X पोस्ट किया,
''शिवराज सिंह चौहान आप यह वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते. अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भारतीय जनता पार्टी का नेता, दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है. हर बार आदिवासी पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति या तो भाजपा का नेता होता है या उससे जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति. शिवराज जी अब आप विदा हो जाइए ताकि मध्य प्रदेश को इस क्रूरता से मुक्ति मिले.''
अनूपपुर जिले के एडिशनल SP शिव कुमार सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि बरनू सिंह गोंड़ की शिकायत पर आरोपी जय गणेश दीक्षित और जितेंद्र कुशवाहा के ऊपर पुष्पराजगढ़ थाने में ST-SC एक्ट एवं मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदास पुरी के अनुसार आरोपी नेता को सारे दायित्वों से हटा दिया गया है.
वीडियो: नई संसद में जब मिले PM मोदी और विपक्ष के नेता तो तस्वीरें वायरल हो गईं!