अग्निपथ (Agnipath) योजना के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब पंजाब पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के कई जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन किया. जहां जालंधर में सड़क पर जमकर नारेबाजी हुई, वहीं लुधियाना (Ludhiana) में प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की. पुलिस का कहना है कि तोड़फोड़ करने वाले कुछ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश जारी है.
पंजाब: अग्निपथ के विरोध में जालंधर में नारेबाजी, लुधियाना स्टेशन में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी
लुधियाना स्टेशन में तोड़फोड़ करने वाले कुछ उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 जून को लुधियाना में कपड़ों से चेहरा ढंके युवाओं की भीड़ सुबह करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन पहुंची. इनमें से कई के हाथ में लाठी-डंडे, रॉड और बैट थे. युवकों ने पहले स्टेशन के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ और फिर अंदर मौजूद दुकानों, स्टॉलों और सरकारी ऑफिसों में तोड़फोड़ की. इस दौरान जब पुलिस और RPF के जवान उन्हें रोकने के लिए आगे बढ़े, तो युवाओं ने उनके ऊपर भी पथराव किया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंचकर अंदर मौजूद यात्रियों के बैठने के लिए लगाई कई सीमेंट की बेंच को उठाकर रेलवे ट्रैक पर फेंककर ट्रैक बाधित करने की कोशिश की.
स्टेशन के प्लेटफार्म के नजदीक बने पावर केबिन के पास दो इंजन खड़े थे. प्रदर्शनकारियों ने इंजनों पर भी हमला किया. उस समय वहां मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस बल ने स्टेशन को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस के पहुंचते ही प्रदर्शनकारी युवा वहां से भागकर थाना डिवीजन नंबर 5 के बाहर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस की पेट्रोलिंग कार में तोड़फोड़ की. वहीं कुछ युवकों को पुलिस ने स्टेशन पर ही दबोच लिया.
न्यूज एजेंसी ANI रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना के जॉइंट पुलिस कमिश्नर रवचरण बराड़ का कहना है कि जिन युवाओं ने आज शहर में हंगामा किया है, ये वे युवा हैं जिन्होंने फौज के पेपर दिए थे. इनमें से कुछ को यहां पर भड़का कर लाया गया था. तोड़फोड़ करने वाले युवकों ने अपने चेहरों को कपड़े से ढका हुआ था, ताकि उन्हें कोई पहचान ना सके. विरोध कर रहे युवकों के कई झुंड थे, इनमें से कुछ ने माहौल खराब करने की कोशिश की है. पुलिस ने 8-10 युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है कि वे किसके के संपर्क में थे.
अचानक भड़की इस हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालने शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस ने एक दिन पहले ही पुलिस को इस तरह के हिंसक प्रदर्शन के लिए आगाह कर दिया था.